
बाडमेर (राजस्थान). शांत दिखने वाली ये दो महिलाएं बेहद खतरनाक हैं। ऐसा काम किया है कि पुलिसवालों की नौकरी पर संकट आ गया। तीन की नौकरी तो जा चुकी है अभी तक, पांच अन्य की नौकरी पर संकट है। मामला राजस्थान के बाडमेर जिले का है। जसोल थाना पुलिस ने बताया कि जयपुर के कोटपूतली इलाके की रहने वाली दोनो महिलाएं सावित्री और मुन्नी देवी हैं। एक की उम्र करीब चालीस साल है और दूसरी की साठ साल है। दोनो को बाडमेर पुलिस जयपुर से हिरासत में लेकर गई थी और चोरी के एक केस में पूछताछ करनी थी।
महिलाओं ने पूरे जिले की पुलिस में मचा दिया हड़कंप
दोनो महिलाएं परसों देर रात थाने से निकल गई। थाने का स्टाफ सो रहा था, दोनो को हवालात के नजदीक ही एक कमरे में रखा गया था। वहां से दोनो चुपचाप निकल गई। पायल की आवाज ना हो इसलिए पायल तक खोल ली गई। उसके बाद रातों रात फरार हो गई। सवेरे जब पुलिसवालों को पता चला कि थाना खाली है, महिलाएं नहीं हैं तो हडकंप मच गया। पूरे जिले की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई लेकिन महिलाओं का पता नहीं लग सका।
हंगामा इतना की तीन पुलिसवाले इनके चक्कर में हो गए सस्पेंड
इस मामले में अब एसपी जालोर दिगत आनंद ने एक्शन लेते हुए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पांच अन्य की नौकरी पर संकट है। एसपी ने हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल हुक्माराम और महिला कांस्टेबल पार्वती को निलंबित किया है। वहां थाने और आसपास मौजूद पांच अन्य पुलिसवालों की नौकरी भी संकट में है। दोनो महिलाओं को जयपुर से लेकर बाडमेर तक तलाशा जा रहा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।