राजस्थान में 2 बहनों का बड़ा खुलासा: सहेलियां कहती-वसीम के साथ डेट करो...शादी कर लो, पैसा भी दिला देंगे

राजस्थान में धर्मांतरण के मामले थम नहीं रहे हैं। आए दिन हिंदू लड़कियों का प्यार और धोखे के नाम से धर्म बदलवाया जा रहा है। अब मामला अलवर से सामने आया है,जहां दो बहनों ने बड़ा खुलासा किया है।

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले से बड़ी खबर है पुलिस ने दो युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है तीनों मिलकर दो बहनों का धर्म परिवर्तन कर उन्हें मुस्लिम मनाने की कोशिश कर रही थी और मुस्लिम युवक के साथ शादी करने पर पैसा दिलाने की बात कर रही थी दोनों की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों लड़कियों और युवक को गिरफ्तार कर लिया है घटना अलवर जिले के कोतवाली थाना इलाके की है

धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव

Latest Videos

अलवर एसपी आनन्द शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में दो बहनों ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया गया कि हम दोनों बहने अलवर में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रही है। उनके साथ सकीना मेव व काजल उर्फ बबीता जाटव भी रहती है। सकीना और काजल उन पर वसीम नाम लड़के के साथ दोस्ती करने तथा धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव डाल रही है। रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ उत्तर शहर को सौंपी गई।

डेट करो...घूमो फिरो और मौज-मस्ती करो

पुलिस ने बिना समय गवाएं इस मामले में सकीना और काजल को गिरफ्तार कर लिया।  साथ ही वसीम को भी अरेस्ट कर लिया गया है।  दोनों बहनों ने पुलिस को बताया कि सकीना और काजल ..... वसीम के साथ जाने का दबाव बनाती थी । कहती थी वसीम और उसके दोस्तों के साथ डेट करो,  घूमो फिरो,  मौज करो , तुम्हारी शादी भी करा देंगे और इसके लिए तुम्हें अलग से पैसे भी मिलेंगे।  पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है कि उनमें और कितने लोगों से इस तरह की धर्म परिवर्तन करने की कोशिश की है। वसीम , काजल और सकीना अलवर के नजदीक ही मेवात इलाके के रहने वाले हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल