राजस्थान के अलवर जिले में इतना भीषण हुआ कि एक परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों की लाश खून से लथपथ हो चुकी थी। आलम यह था कि पुलिस अभी तक मृतकों को पहचान नहीं सकी है।
अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यह हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में एक ही परिवार के तीन बेटे बेटी और पिता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद विरोध इतना ज्यादा बढ़ गया कि उन्होंने एक ट्रैक्टर को आग लगा दी। इसके बाद जब फायर ब्रिगेड वहां आग बुझाने के लिए पहुंची तो वहां लोगों ने उस पर भी पथराव करना शुरू कर दिया।
खून से सन चुके थे पूरे परिवार के शव
मामला अलवर जिले के कठूमर इलाके का है। यहां एक पिता अपनी बेटी और दो बेटों के साथ टेंपो में बैठकर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो कई दूर तक तो घसीटा और इसके बाद जा गिरा। लोगों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
मौत इतनी भयानक की पुलिस को पहचानने में हो रही मुश्किल
पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां ग्रामीणों ने जिस ट्रैक्टर ने इन चारों को टक्कर मारी उसको जला दिया। हालांकि ड्राइवर पहले ही मौके से फरार हो गया था। जब इस ट्रैक्टर में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने उस पर भी पथराव करना शुरू कर दिया। करीब 10 मिनट तक तो पुलिस और ग्रामीण आमने-सामने भी हुए। वही अभी तक मृतकों की शिनाख्त तक नहीं हो पाई है।
पूरे जिले की पुलिस पहुंची मौके पर
इस घटना का विरोध इलाके में इतना ज्यादा बढ़ा कि पहले तो पुलिस को लोगों को वहां से निकालने में करीब 2 से 3 घंटे का समय लग गया। इसके बाद वही लोग वापस घटनास्थल पर विरोध जताने के लिए पहुंच गए। इसके लिए जिला मुख्यालय से अलग जाब्ता मंगवाया गया। जो पूरी रात वहां पर तैनात रहा। आज शवों की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।