राजस्थान के अलवर जिले में गुरुवार की रात ट्रैक्टर की टक्कर से एक व्यक्ति और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी और पुलिस वाहन पर पथराव भी किया।
जयपुर. राजस्थान के अलवर जिले में गुरुवार की रात ट्रैक्टर की टक्कर से एक व्यक्ति और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी और पुलिस वाहन पर पथराव भी किया।
घर जा रहा था परिवार
अलवर के एसपी आनंद शर्मा ने कहा कि हंगामे के कारण शवों को तत्काल मोर्चरी में भिजवाया नहीं किया जा सका। उन्होंने बताया कि टेंपो मालिक अपने परिवार के साथ घर जा रहा था, तभी कठूमार इलाके में ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गई। चूंकि पीड़ित स्थानीय लोग थे, इसलिए क्षेत्र के निवासियों ने ट्रैक्टर को जला दिया।
पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची, तो लोगों ने उस पर भी पथराव किया, जिसमें एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। एसपी ने कहा कि लोगों को बड़ी मुश्किल में शांत कराया जा सका।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि 40 वर्षीय मुरारी राव, उनके दो बेटों और एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, भनोखर मार्ग पर बहतुकला थाना अंतर्गत सुण्डयाना के पास यह हादसा हुआ। रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टेंपो को टक्कर मारी थी। गंभीर रूप से घायल महिला का कठूमर सीएचसी में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन गुस्साए लोगों ने उन्हें कार्रवाई नही करने दी। अग्निशमन चालक भी मौके से जान बचाकर भागे। गांववालों ने शवों को सड़क पर रख प्रदर्शन किया। मुरारी अपने बीमार बच्चे को दिखाने कठूमर गए थे। वहां से जब घर लौट रहे थे, तब यह हादसा हुआ।
आरोप है कि सुंडयाना मोड़ के पास मंडावर की ओर से आते हुए एक अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रात 8 बजे टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में मरने वालों में मुरारी की बेटी कृष्णा -14 वर्ष, पुत्र नितेश-12 वर्ष, पुत्र गौरव-10 वर्ष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मुरारी ने कठूमर सीएचसी पर दम तोड़ दिया। मुरारी की पत्नी लाडबाई कठूमर सीएचसी में भर्ती है, लेकिन उसकी हालत गंभीर है।
यह भी पढ़ें
इस तस्वीर को याद कर फिर भावुक हुईं MP नवनीत राणा, हनुमान जयंती पर बताई जेल में हुए टॉर्चर की दास्तां