चुनाव से पहले राजस्थान में शराब और नोटों की बाढ़, इंटरस्टेट चार तस्कर गिरफ्तार

Published : Oct 18, 2023, 09:05 PM IST
polic caught 0

सार

राजस्थान के अलवर में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब बरामद करने के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

अलवर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए नाकाबंदी एवं सघन चेकिंग के दौरान जिले की बड़ौदा मेव और थानागाजी पुलिस की टीम ने अलग-अलग कार्रवाई में 63.81 लाख कीमत की 6300 लीटर पंजाब निर्मित शराब, 6.5 लाख नकद, 5.34 लाख कीमत का करीब 9 तोला सोने के जेवरात समेत ट्रक, स्कॉर्पियो व अल्टो कार जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इंटरस्टेट शराब तस्कर गिरफ्तार
अलवर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि एसपी चूरू प्रवीण नायक नुनावत से प्राप्त आसूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची और सीओ कमल प्रसाद मीणा के सुपरविजन में गठित टीम की ओर से साइबर सेल के तकनीकी सहयोग से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर अंतर राज्य चेक पोस्ट शीतल के पास से अंतर राज्यीय शराब तस्कर राकेश जाट जिला उदयपुर को अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया गया।

फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर के 10 चक्का ट्रक से फर्जी बिल बिल्टी के जरिए पंजाब निर्मित अवैध इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब की 25, 508 बोतल बरामद की गई, जिसमें करीब 6300 लीटर शराब है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 63 लाख 81 हजार रुपए है।

6.5 लाख रुपए नगद व एक स्कॉर्पियो जब्त एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की टीम ने बुधवार को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर स्थापित अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट शीतल पर नाकाबंदी के दौरान 6.5 लाख रुपए अवैध रूप से ले जाते स्कार्पियो चालक भरत पंजाबी निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें राजस्थान में मिली 'चांदी की कार', तलाशी में 300 किलो चांदी के साथ 24 लाख कैश बरामद, जानें पूरा मामला

89 ग्राम सोने के जेवरात समेत ऑल्टो कार जब्त, दो गिरफ्तार
एसएचओ थानागाजी राजेश कुमार के नेतृत्व में अंतर जिला नाका घाटा बान्दरोल पर नाकाबंदी में टीम ने एक ऑल्टो कार सवार गौरव सोनी और श्याम सुंदर सोनी जिला कोटपूतली को गिरफ्तार कर 89 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किये। इसकी अनुमानित कीमत 5,34000 है। आरोपियों के पास इन जेवरातों का कोई बिल वाउचर नहीं था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर