अलवर में खाई में पड़ी मिली बच्ची को मिले माता-पिता, एमपी की फैमिली ने लिया गोद

Published : Sep 16, 2023, 03:38 PM IST
child

सार

अलवर की जिस बच्ची को उसके घरवालों ने बोरे में भरकर खाई में फेंक दिया था। उस बच्ची को एक युवक ने बचा लिया था और आज उसे एमपी के एक परिवार ने गोद ले लिया है। बच्ची को माता पिता मिलने से शिशु कल्याण गृह को सभी कर्मचारियों में खुशी है।

अलवर। ईश्वर की लीला कौन समझ सका है। एक बच्ची जिसए जन्म देने वालों ने बोरे में बंद कर पत्थर से बांध कर 40 फीट गहरी खाई में फेंक दिया वह बच गई और आज उसे एक परिवार ने गोद ले लिया। इस बच्ची को एक सक्षम माता पिता मिल गए। पति-पत्नी दोनों सरकारी अफसर हैं। 

अब वह बेटी जिसका भविष्य अब तक अंधकार में था उसके जीवन में नई रोशनी आ जाएगी।अब उसे मां के आंचल की छांव मिलने के साथ ही पिता का प्यार भी मिलेगा। एमपी के रहने वाले दम्पती ने अलवर की इस बच्ची को गोद लिया है।

पढ़ें राजस्थान में हुआ चमत्कार: डेढ़ साल की बच्ची छत से सड़क पर गिरी, एक खरोच तक नहीं आई

6 महीने पहले खाई में गिरी मिली थी बच्ची
दरअसल करीब छह महीने पहले अलवर जिले के तिजारा इलाके स्थित एक गांव से 40 फीट नीचे खाई में गिरी एक बच्ची को बचाया गया था। वह प्रीमैच्योर बेबी थी और शायद उसे मरने के लिए ही उसके परिजनों ने फेंक दिया था। खाई के नजदीक से गुजर रहे एक युवक ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो वह नीचे उतरा, बोरा उपर लेकर आया तो उसमें से बच्ची जीवित निकली। वह उसे लेकर तुरंत घर गया। वहां से अपने परिवार के सदस्य के साथ बच्ची को लेकर थाने गया और फिर उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इलाज के बाद उसे शिशु कल्याण गृह भेज दिया गया।

शिशु कल्याण गृह से एमपी के परिवार ने गोद लिया
एमपी का एक परिवार और उसने बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई तो अब करीब तीन महीने के प्रयास और सरकारी नियमों को फॉलो करने के बाद परिवार ने बेटी को गोद ले लिया हैं । एमपी के रहने वाले इस परिवार की जानकारी शिशु कल्याण गृह ने शेयर नहीं की है, लेकिन उनका कहना है कि पति और पत्नी दोनो ही एमपी सरकार में अफसर हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया