राजस्थान में CM गहलोत का परिवार भी सुरक्षित नहीं, सच्चाई बताती है ये खबर...भाई को भी नहीं छोड़ा

Published : Sep 16, 2023, 01:53 PM ISTUpdated : Sep 16, 2023, 01:55 PM IST
Ashok Gehlot brother agrasen gehlot

सार

राजस्थान में क्राइम इस कदर बढ़ रहा है कि अब तो यहां के सीएम अशोक गहलोत का परिवार भी सुरक्षित नहीं है। चोरों ने सीएम के भाई के ऑफिस तक के ताले तोड़कर सामान चोरी करके ले गए।

जोधपुर. राजस्थान में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, बीजेपी का हर नेता यही कहता है और इस बार अपराध को चुनावी मुद्दा बना लिया गया है। वास्तव में अपराध इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं प्रदेश में किस सीएम परिवार तक सुरक्षित नहीं रह गया है। देर रात राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के ऑफिस तक के ताले तोड़ दिए गए। सीएम गहलोत के भाई का नाम अग्रसेन गहलोत है और वे खाद बीज के बड़े कारोबारी हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे जिले का पुलिस अमला मौके पर आ गया और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। पता चला कि नजदीक ही एक और दुकान में चोरी की वारदात हुई है और वहां से करीब पंद्रह से बीस हजार रुपए चोरी गए हैं।

जानिए चोरों को सीएम के भाई के यहां से क्या-क्या मिला

दरअसल सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत जोधपुर में ही अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी उदयमंदिर थाना इलाके में स्थित पावटा रोड पर खाद बीज की दुकान है। दुकान में ही ऑफिस भी है। बताया जा रहा है कि इस ऑफिस में खाद बीच का ऑर्डर लेने देने और अन्य काम होता है। यहीं उनका स्टाफ भी बैठता है। इसी दुकान का शटर देर रात तोड़ दिया गया। उसके बाद ऑफिस के दरवाजे का लॉक भी तोड़ दिया गया। हांलाकि चोरों को ऑफिस में दस्तावेजों के पुलिंदे और खाद बीज के अलावा कुछ नहीं मिला। बाद में नजदीक ही स्थित और एक और दुकान में भी सेंध लगाई गई और वहां से कुछ रुपए चोरी किए गए। उदयमंदिर पुलिस इस केस की जांच कर रही है।

पिछले साल सीबीआई की रेड भी पड़ी थी

उल्लेखनीय है कि अग्रेसन गहलोत पर पिछले साल जून में सीबीआई ने रेड की थी। उनके ऑफिस, गोदाम, फार्म हाउस, घर और अन्य जगहों पर सीबीआई ने छापे मारे थे। इस छापेमारी के बाद सीएम गहलोत ने जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला था। सीबीआई के अफसरों को इस रेड में कुछ खास नहीं मिला था। अफसर अपने साथ कुछ दस्तावेज जरूर लेकर गए थे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज