राजस्थान में CM गहलोत का परिवार भी सुरक्षित नहीं, सच्चाई बताती है ये खबर...भाई को भी नहीं छोड़ा

राजस्थान में क्राइम इस कदर बढ़ रहा है कि अब तो यहां के सीएम अशोक गहलोत का परिवार भी सुरक्षित नहीं है। चोरों ने सीएम के भाई के ऑफिस तक के ताले तोड़कर सामान चोरी करके ले गए।

जोधपुर. राजस्थान में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, बीजेपी का हर नेता यही कहता है और इस बार अपराध को चुनावी मुद्दा बना लिया गया है। वास्तव में अपराध इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं प्रदेश में किस सीएम परिवार तक सुरक्षित नहीं रह गया है। देर रात राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के ऑफिस तक के ताले तोड़ दिए गए। सीएम गहलोत के भाई का नाम अग्रसेन गहलोत है और वे खाद बीज के बड़े कारोबारी हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे जिले का पुलिस अमला मौके पर आ गया और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। पता चला कि नजदीक ही एक और दुकान में चोरी की वारदात हुई है और वहां से करीब पंद्रह से बीस हजार रुपए चोरी गए हैं।

जानिए चोरों को सीएम के भाई के यहां से क्या-क्या मिला

Latest Videos

दरअसल सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत जोधपुर में ही अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी उदयमंदिर थाना इलाके में स्थित पावटा रोड पर खाद बीज की दुकान है। दुकान में ही ऑफिस भी है। बताया जा रहा है कि इस ऑफिस में खाद बीच का ऑर्डर लेने देने और अन्य काम होता है। यहीं उनका स्टाफ भी बैठता है। इसी दुकान का शटर देर रात तोड़ दिया गया। उसके बाद ऑफिस के दरवाजे का लॉक भी तोड़ दिया गया। हांलाकि चोरों को ऑफिस में दस्तावेजों के पुलिंदे और खाद बीज के अलावा कुछ नहीं मिला। बाद में नजदीक ही स्थित और एक और दुकान में भी सेंध लगाई गई और वहां से कुछ रुपए चोरी किए गए। उदयमंदिर पुलिस इस केस की जांच कर रही है।

पिछले साल सीबीआई की रेड भी पड़ी थी

उल्लेखनीय है कि अग्रेसन गहलोत पर पिछले साल जून में सीबीआई ने रेड की थी। उनके ऑफिस, गोदाम, फार्म हाउस, घर और अन्य जगहों पर सीबीआई ने छापे मारे थे। इस छापेमारी के बाद सीएम गहलोत ने जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला था। सीबीआई के अफसरों को इस रेड में कुछ खास नहीं मिला था। अफसर अपने साथ कुछ दस्तावेज जरूर लेकर गए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025