राजस्थान के एक पति-पत्नी ने दो दिनों में ही 26 फ्लैट खरीदे हैं। खास बात ये है सभी का भुगतान चेक से किया गया है। पति-पत्नी ने नौकरी संबंधी डॉक्यूमेंट्स की जानकारी भी साझा नहीं की है।
जयपुर। राजस्थान के एक कपल ने मकान खरीदने का एक नया ही रिकॉर्ड बना डाला। दो दिन में ही पत्नी और पति ने मिलकर 26 मकान खरीद लिए। पत्नी ने 15 मकान तो खुद के नाम से लिए और 11 मकान अपने बेटे के नाम से खरीदे। नौकरी सम्बंधी दस्तावेज में इसकी जानकारी साझा नहीं की गई, लेकिन अब इस केस की परतें खुल रहीं है।
सचिवालय में पत्नी, पति भी सरकारी नौकरी में
पति और पत्नी दोनो सरकारी कर्मचारी हैं। महिला अफसर ज्योति फिलहाल सचिवालय में हैं और सचिवालय के स्टोर में सामान खरीदने वाले विभाग की इंजार्च हैं। उन्होनें मकानों की यह खरीद पिछले साल चार और पांच मार्च को की थी। बड़ी बात ये है कि सरकार को जो दस्तावेज सब्मिट किए जाते हैं, उनमें ज्योति ने तीन मकान दिखाए हैं। उन दस्तावेज में भी दो मकान लोन पर चल रहे हैं।
पढ़ें बैंक ऑफिसर बन लगाया 10 लाख का चूना, बैंकिंग फ्रॉड से बचना है तो अपनाएं ये TIPS
पॉश इलाके मानसरोवर में लिए सारे फ्लैट
जयपुर के सबसे पॉश इलाके मानसरोवर में ये फ्लैट लिए गए हैं। इनके चेक डीएससी दरों पर दिए गए हैं। इनके बाजार में दाम कई गुना हैं। ये फ्लैट करीब पांच करोड़ रुपए से भी ज्यादा में खरीदे गए हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि पैसा चेक से दिए गए हैं। इनके लिए कोई लोन भी नहीं लिया गया है। ऐसे में अब ज्योति और उनके पति को सरकार जांच के दायरे में लेने की तैयारी कर रही है।
बिल्डरों को अब तक नहीं मिले पैसे, चेक भी बाउंस
एक ही सोसायटी में ये फ्लैट लाइन से हैं। इस पूरे मामले में ज्योति और उनके पति ने फिलहाल कोई ज्यादा बातचीत नहीं की है। वहीं बिल्डर्स का कहना है कि डेढ़ साल से भी ज्यादा समय हो गया लेकिन अभी तक पेमेंट नहीं आया। जो चेक दिए थे वह भी बाउंस हो गए हैं। इस मामले में कोर्ट केस भी चल रहा है।