अंतिम संस्कार के लिए तरस रही मां की लाश, 3 दिन से शव के पास बैठकर रो रहा बेटा

Published : Apr 19, 2024, 03:54 PM IST
maa

सार

राजस्थान के अलवर जिले में एक बेटा पिछले तीन दिनों से अपनी मां की लाश के पास बैठकर रो रहा है। लेकिन कोई उसका अंतिम संस्कार करने के लिए आगे नहीं आ रहा है। क्योंकि पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।

अलवर. राजस्थान में आज 12 सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। हर गली-मोहल्ले में केवल वोट ही वोट की बात हो रही है लेकिन अलवर में एक 10 साल का मासूम अपनी मां की लाश को लेकर तीन दिनों से रो रहा है। लेकिन कोई भी अंतिम संस्कार के लिए नहीं आ रहा है।  हैरानी की बात तो यह है कि इस घटना की कई लोगों को जानकारी भी है। लेकिन मानवता दिखाने के लिए भी कोई आगे नहीं आ रहा है।

कैंसर से हुई महिला की मौत

इस लड़के का नाम रोहित है जो अलवर का ही रहने वाला है। इसकी मां का नाम प्रेम देवी है इसके पहले कैंसर था और 17 अप्रैल को इलाज के दौरान सरकारी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। रोहित बताता है कि बड़े भाई के अलावा उसकी इस दुनिया में और कोई नहीं है। बड़ा भाई नजदीकी ही खैरथल कस्बे में मजदूरी का काम करता है लेकिन उसे भी कई बार फोन किया वह फोन नहीं उठा रहा।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 : 21 किलोमीटर दौड़कर वोट देने पहुंचा IRS अफसर, साइकल चलाकर पहुंचा बेटा

घर में नहीं कोई अपना

पिता की मौत भी काफी समय पहले हो चुकी है और ननिहाल में भी कोई नहीं है। रोहित कहता है कि 17 अप्रैल को मेरी मां ने पानी पिया था और उसके बाद वह बेसुध होकर गिर गई। रोहित दौड़कर डॉक्टर को बुलाकर लाया तो डॉक्टर ने चेकअप किया और फिर कुछ कहे बिना ही वहां से निकल गए। और फिर मां को ले जाने के लिए कुछ लोग आए जो उन्हें मोर्चरी में ले गए। रोहित कैसा है कि उसकी स्कूल में छुट्टियां ज्यादा हो गई ऐसे में स्कूल वालों ने भी उसका नाम काट दिया। वही मामले में पुलिस का कहना है कि कई जगह सूचना दी गई है लेकिन अब तक कोई भी नही आया है।

यह भी पढ़ें: जीवनसाथी चुनकर दूल्हा दुल्हन पहुंचे सरकार चुनने, देखें तस्वीरें

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर