चुनावी दौर में अचानक जयपुर क्यों आ रहे अमित शाह...भाजपाइयों में बढ़ी हलचल

Published : Sep 19, 2023, 07:49 PM IST
amit shah 0

सार

राजस्थान में कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दौरे पर आ रहे हैं। अचानक अमित शाह के जयपुर आने के प्लान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा तेज हो गई है। कहा जा रहा कि आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पहली लिस्ट तय हो सकती है।  

जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अचानक राजस्थान आ रहे हैं। वह कल यानी बुधवार को जयपुर आएंगे और फिर वापस दिल्ली लौट जाएंगे।‌ उनका यह कार्यक्रम एक ही दिन का है लेकिन इस कार्यक्रम की जानकारी के बाद से नेताओं में खलबली मच गई है। कहा जा रहा है कि अमित शाह 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारी देखने और उस बारे में जानकारी जुटाने जयपुर आ रहे हैं लेकिन अंदर खाने चर्च कुछ और ही है।

विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट की लिस्ट पर चर्चा
अमित शाह उस लिस्ट के बारे में चर्चा करेंगे जो विधानसभा चुनाव से पहले सीनियर नेताओं ने बनाई है। उस लिस्ट में ये हो सकता है कि किस नेता को कहां से टिकट दिया जा सकता है। कल कुछ सीनियर नेताओं के साथ चर्चा है लेकिन इसे बेहद गुप्त रखा गया है।

पढ़ें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तीसरी जन आशीर्वाद यात्रा को मंडला में दिखाई हरी झंडी

25 को जयपुर में आ रहे पीएम मोदी 
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को जयपुर आ रहे हैं। जयपुर के सांगानेर इलाके में वाटिका के नजदीक रिंग रोड पर बड़ा आयोजन किया जा रहा है। पूरे राजस्थान से 5 लाख से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं के इस आयोजन में आने के लिए पाबंद किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस साल राजस्थान का यह आठवां दौरा रहने वाला है।  

40 उम्मीदवारों की लिस्ट निकाली जाने की उम्मीद
चर्चा है कि प्रधानमंत्री के इस दौर में विधानसभा के उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल की जा सकती है। पहली लिस्ट करीब 40 नेताओं की निकाली जा सकती है और उसके बाद तीन अलग-अलग लिस्ट में बाकी 160 सीटों के नेताओं के नाम तय किए जा सकते हैं। राजस्थान के तमाम सीनियर नेताओं को प्रधानमंत्री मोदी की सभा में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है। राजस्थान में ₹52000 भाजपा के बूथ हैं। हर बूथ से 10000 कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सभा में शामिल होने के लिए कहा गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची