रुपये के विवाद में युवक पर एंबुलेंस चढ़ाने की कोशिश, चार पर दौड़ाई गाड़ी

Published : Sep 13, 2023, 02:06 PM IST
ambulance

सार

सिरोही में रुपयों के लेनदेन के विवाद में एंबुलेंस चालक और उसके साथियों ने एक युवक को कुचलने की कोशिश की। आरोपियों ने चार बार एंबुलेंस आगे पीछे दौड़ाकर उसे कुचलने का प्रयास किया लेकिन वह बच गया। 

सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले में रुपयों के लेनदेन को लेकर एक एंबुलेंस चालक की क्रूरता का मामला सामने आया है। एंबुलेंस चालक ने लोगों की जान लेने की कोशिश की। एंबुलेंस चालक को पकड़ने के लिए दबिश दी गई और देर शाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हांलाकि देर शाम उसे अरेस्ट कर लिया गया। चालक समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लेने के साथ एंबुलेंस भी जब्त कर ली है। 

पशु ले जाने एंबुलेंस में सवार थे आरोपी
मामला राजस्थान के सिरोही जिले स्थित आबूरोड रीको थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि अंबाजी चेक पोस्ट के नजदीक यह घटना हुई है। चालक को पकड़ा गया है और उसके कुछ साथी भी अरेस्ट किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि गांधी नगर इलाके में रहने वाले वरुण नाम के एक युवक एवं उसके दो साथी पशु ले जाने वाली एंबुलेंस में सवार थे। वे चेक पोस्ट के नजदीक ही खड़े थे। इन लोगों ने नजदीक ही सुरपगला निवासी एक युवक को एंबुलेंस से टक्कर मारने की कोशिश की। 

पढ़ें। चमत्कार से हर कोई हैरानः गर्भवती को टैंकर ने कुचला, मौत से पहले महिला ने दिया बच्ची को जन्म

रुपयों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
मंगलवार दोपहर को इनका इस युवक से विवाद हुआ था। विवाद रुपयों के लेनदेन का था। विवाद के दौरान दोनो पक्षों में कहासुनी हुई थी। शाम को वरुण और उसके साथियों ने उस युवक को चेकपोस्ट पर देखा तो उसे कुचलने की कोशिश की। उसने दौड़कर जान बचाई और दुकानों के नजदीक चला गया। 

पढ़ें। राजस्थान: 57 सवारियों से भरी बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, सड़क पर बिछ गई 11 लाशें- देखें दर्दनाक PHOTOS

चार बार दौड़ाई एंबुलेंस
युवक को कुलचने के लिए वरुण और उसके साथियों ने चार बार एंबुलेंस दौड़ाई। बाद में लोगों ने एंबुलेंस पर पत्थरों से हमला भी कर दिया। हमले से आरोपी भी घबरा गए और पकड़े जाने के डर से भाग निकले।  इस घटना के बाद आज सवेरे सभी को अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस मामले में उनसे पूछताछ कर रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज