सीएम गहलोत को आया गुस्सा तो अफसरों की गई नौकरी, एक गलती पर दो अफसर को कर दिया सस्पेंड

Published : Jun 24, 2023, 12:02 PM IST
Ashok Gehlot suspended two officers of Rajasthan

सार

राजस्थान में इन दिनों सीएम अशोक गहलोत की सरकार गांव-गांव में महंगाई राहत कैंप शिविर लगा रही है। लेकिन जयपुर के ग्रामीण इलाके में जब गहलोत जनता से बात कर रहे थे तो इस दौरान एक लापरवाही हो गई। सीएम को इतना गुस्सा आया कि दो अफसरों को सस्पेंड कर दिया।

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोग गहलोत इन दिनों एक जिले से दूसरे जिले में दनादन दौरे कर रहे हैं। कभी हवाई यात्रा तो कभी सड़क यात्रा....। चुनाव से पहले गहलोत ऐसी कोई भी कम नहीं छोड़ना चाहते जिससे चुनाव में उनको परेशानी का सामना करना पडे। जनता के लिए जो महंगाई राहत कैंप लगाए हैं उन कैपों के नाम पर हर रोज गहलोत कई जिले नाप रहे हैं। इस दौरान कोई अफसर या कार्मिक लापरवाही बरत रहा है तो उसकी तत्काल नौकरी जा रही है। इसी तरह का मामला शुक्रवार दोपहर जयपुर के ग्रामीण इलाके... जमवारामगढ़ में देखने को मिला। दो अफसरों की लापरवाही सामने आई तो रातों रात उनके निंलबन के ऑर्डर टाइप हो गए और सवेरे होने से पहले उनको निलंबित कर दिया गया।

सीएम के संवाद के बीच में राष्ट्रगान बज गया...दो अफसर को कर दिया गया निलंबित

दरअसल. जमवारागढ़ इलाके में सीएम गहलोत राहत कैंप का जायजा लेने और जन सभा को संबोधित करने के लिए गए थे। इस दौरान अलग अलग विभाग के कार्मिक और अफसरों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई थी। टैंट लगवाने, हवा पानी का बंदोबस्त करने, माइक से आदि की जिम्मेदारी भी अधिकारियों को दी गई थी। लेकिन सीएम के आने से पहले ही अव्यवस्था फैल गई।

सीएम का गुस्सा सातवें आसमान पर था

सीएम को यह सूचना किसी ने भेज दी कि जवामरागढ में आंधी तूफान आने के कारण टैंट उड़ गए हैं। अव्यवस्था फैल गई है। इस कारण एक घंटा देरी से आएं। सीएम करीब डेढ़ घंटा देरी से पहुंचे। पता चला कि कोई आंधी तूफान नहीं आया। इस पर सीएम को गुस्सा आया। वहां पर पंखों का बंदोबस्त नहीं होने से सीएम और उनको सुनने आए लोगों को पसीना आया तो सीएम को और ज्यादा गुस्सा आने लगा। कुछ देर के बाद जब सीएम सभा को संबोधित कर रहे थे तो अचानक बीच में ही राष्ट्रगान बज गया। उसके बाद तो सीएम का गुस्सा सातवें आसमान पर था। जल्द ही सभा को खत्म किया गया। रात होते होते लापरवाही बरतने वाले नाप दिए गए। आरएएस अफसर अनिता खटीक और मोहन लाल रैगर नाम के एक कार्मिका को निलंबित कर दिया गया है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट