तैयब ने Online शादीशुदा लड़की को फंसाया, बिंदिया-मांग भरना तक छुड़वाया...बुर्का भेज नमाज की ट्रेनिंग तक दी

Published : Jun 24, 2023, 11:24 AM ISTUpdated : Jun 24, 2023, 11:32 AM IST
love jihad case Married girl conversion Religion to online gaming trained to read namaz burqa

सार

लव जिहाद और ब्रेन वॉश कर हिंदू लड़कियों के धर्म परिवर्तन करा शादी कराने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब राजस्थान के सीकर जिले से ऐसा ही एक सनसनीखेज प्रकरण सामने आया है। जहां ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लड़की अपने प्यार के जाल में फंसाया।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में एक विवाहिता धर्म परिवर्तन का शिकार होते-होते बच गई। पूरा मामला उजागर तब हुआ। जब घर वालों ने विवाहिता के कपड़ों में बुर्का देखा। इतना ही नहीं विवाहिता ने युवक से बातचीत करने के बाद बिंदी और सिंदूर लगाना तक भी बंद कर दिया था। अब विवाहिता के परिवार वालों ने पुलिस में इसकी शिकायत दी है।

अलीगढ़ के तैयब से ऑनलाइन करने लगी प्यार थी सीकर की लड़की

पुलिस शिकायत के अनुसार विवाहिता अपने पीहर में रहती है। इसी दौरान टाइमपास के लिए उसने अपने मोबाइल में फ्री फायर गेम डाउनलोड किया। यहां उसकी तैयब नाम के लड़के से बातचीत होना शुरू हो गई। तैयब खुद को अलीगढ़ का होना बताता और विवाहिता को कहता कि उसकी अलीगढ़ में एक बड़ी कपड़े की दुकान है। विवाहिता ने धीरे-धीरे उससे बातचीत करना शुरू कर दिया। लेकिन विवाहिता को पता नहीं था कि आखिरकार उसके साथ होना क्या है। तैयब ने पहले तो विवाहिता को कई ऐसे लिंक भेजे जिनमें नमाज पढ़ने और मुस्लिम धर्म के अन्य तरीकों के बारे में बताया गया। फिर धीरे-धीरे आरोपी ने विवाहिता को पूजा पाठ करने से भी दूर कर दिया।

बेटी का जब मोबाइल चेक किया तो माता-पिता के उड़ गए होश

घरवाले उस दिन दंग रह गए जब उन्होंने विवाहिता के पास बुर्का पड़ा देखा। जब उन्होंने विवाहिता का मोबाइल चेक किया तो उनकी आंखें भी दंग रह गई। क्योंकि बीते डेढ़ साल से आरोपी विवाहिता को लगातार मुस्लिम धर्म में डालने के लिए टूटा हुआ था। हालांकि अब परिवार का कहना है कि पुलिस से उनकी मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द ही गिरफ्तार किया जाए। फिलहाल पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है। वही विवाहिता का अभी कहना है कि वह युवक को चाहने लगी है जबकि युवक का मोबाइल नंबर अब दूसरे युवक के पास है। जो खुद को तैयब का दोस्त बताता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट