लव जिहाद और ब्रेन वॉश कर हिंदू लड़कियों के धर्म परिवर्तन करा शादी कराने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब राजस्थान के सीकर जिले से ऐसा ही एक सनसनीखेज प्रकरण सामने आया है। जहां ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लड़की अपने प्यार के जाल में फंसाया।
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में एक विवाहिता धर्म परिवर्तन का शिकार होते-होते बच गई। पूरा मामला उजागर तब हुआ। जब घर वालों ने विवाहिता के कपड़ों में बुर्का देखा। इतना ही नहीं विवाहिता ने युवक से बातचीत करने के बाद बिंदी और सिंदूर लगाना तक भी बंद कर दिया था। अब विवाहिता के परिवार वालों ने पुलिस में इसकी शिकायत दी है।
अलीगढ़ के तैयब से ऑनलाइन करने लगी प्यार थी सीकर की लड़की
पुलिस शिकायत के अनुसार विवाहिता अपने पीहर में रहती है। इसी दौरान टाइमपास के लिए उसने अपने मोबाइल में फ्री फायर गेम डाउनलोड किया। यहां उसकी तैयब नाम के लड़के से बातचीत होना शुरू हो गई। तैयब खुद को अलीगढ़ का होना बताता और विवाहिता को कहता कि उसकी अलीगढ़ में एक बड़ी कपड़े की दुकान है। विवाहिता ने धीरे-धीरे उससे बातचीत करना शुरू कर दिया। लेकिन विवाहिता को पता नहीं था कि आखिरकार उसके साथ होना क्या है। तैयब ने पहले तो विवाहिता को कई ऐसे लिंक भेजे जिनमें नमाज पढ़ने और मुस्लिम धर्म के अन्य तरीकों के बारे में बताया गया। फिर धीरे-धीरे आरोपी ने विवाहिता को पूजा पाठ करने से भी दूर कर दिया।
बेटी का जब मोबाइल चेक किया तो माता-पिता के उड़ गए होश
घरवाले उस दिन दंग रह गए जब उन्होंने विवाहिता के पास बुर्का पड़ा देखा। जब उन्होंने विवाहिता का मोबाइल चेक किया तो उनकी आंखें भी दंग रह गई। क्योंकि बीते डेढ़ साल से आरोपी विवाहिता को लगातार मुस्लिम धर्म में डालने के लिए टूटा हुआ था। हालांकि अब परिवार का कहना है कि पुलिस से उनकी मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द ही गिरफ्तार किया जाए। फिलहाल पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है। वही विवाहिता का अभी कहना है कि वह युवक को चाहने लगी है जबकि युवक का मोबाइल नंबर अब दूसरे युवक के पास है। जो खुद को तैयब का दोस्त बताता है।