राजस्थान का शॉकिंग मामलाः अपनी शादी में शेव रखना और साफा पहनना दूल्हे को पड़ गया महंगा, दुल्हन तो मिली लेकिन...

Published : Jun 23, 2023, 09:28 PM IST
unique wedding condition

सार

राजस्थान के पाली शहर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। पूरा मामला शादी को लेकर है। कहने को तो घटना छोटी सी है लेकिन दुल्हा दुल्हन के साथ ऐसा घृणित काम हुआ है कि इसमें ना तो पुलिस कुछ कर पा रही है ना ही कलेक्टर।

पाली (pali News). राजस्थान का एक छोटा सा शहर है जिसका नाम पाली है। पाली जिले से बेहद कम खबरें आती हैं, लेकिन अब जो खबर आई है वह बेहद हैरान करने वाली है। मामला एक शादी से जुड़ा हुआ है, जो कुछ हफ्ते पहले ही हुई है। शादी के बाद समाज के लोगों ने दूल्हा और दुल्हन के साथ जो घृणित काम किया है, उस बारे में ना तो कलेक्टर कुछ बोलने को तैयार है ना ही एसपी इस मामले में कुछ कार्रवाई कर पा रहे हैं। मामला देखा जाए तो बेहद छोटा है। लेकिन अब पंचों ने इसे अपनी साख का सवाल बना लिया है ।

शादी में पाली के इस दूल्हे को दाढ़ी रखना और साफा पहनना पड़ गया महंगा

पाली जिले के चचौड़ी गांव में रहने वाले अमृत सुथार और अमृता ने अप्रैल के महीने में शादी की थी, अमृत और उसका भाई अहमदाबाद में इंजीनियर है। गांव में उसके परिवार के सदस्य बहन और कुछ और लोग रहते हैं। समाज का कहना है कि अमृत ने 3 साल पहले समाज ने जो नियम बनाए थे उसको पालन नहीं किया। एक तो उसने अपनी शादी में सफेद रंग का साफा पहना और दूसरा वह अपनी शादी में शेविंग रख कर आया। इस कारण या तो वह 2 महीने में पंचों और समाज से माफी मांगे या फिर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अमृत और उसके परिवार ने जब माफी मांगने से इंकार कर दिया तो 19 जून को पंचों ने मौखिक रूप से उसे और उसके परिवार को समाज से निकाल बाहर कर दिया।

वंश सुथार समाज के बनाए नियम तोड़ने पर पंचों ने किया समाज से बाहर

अब हालात यह हो गए हैं कि अमृत और अमृता दोनों तो अहमदाबाद चले गए हैं, लेकिन पीछे से उनके समाज और परिवार के अन्य लोगों को परेशानी भुगतनी पड़ रही है। अमृत ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना की जानकारी पाली जिले के एसपी और कलेक्टर को भी दी। लेकिन वहां से किसी तरह का कोई जवाब नहीं आया। बताया जा रहा है कि श्री विश्वकर्मा वंश सुथार समाज का यह पूरा मामला है।

वंश सुथार समाज ने शादी को लेकर बनाए नियम

समाज ने 3 साल पहले शादी करने वाले दूल्हा और दुल्हन के लिए कई नियम लागू किए थे। उनमें से अधिकतर नियम सभी लोग पालना भी कर रहे हैं । लेकिन अमृत ने उस में से 2 नियम तोड़ दिए और उसकी सजा उसे यह भुगतनी पड़ी कि उसे गांव से निकाल दिया गया है। अमृत चाहता है कि पंचों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो ताकि गांव के और समाज के अन्य लोगों को भी इस तरह के प्रेशर से बचाया जा सके, हालांकि पुलिस ने इस मामले में किसी तरह का कोई केस दर्ज नहीं किया है। लेकिन अब अमृत सुथार कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।

इसे भी पढ़ें- इस समाज ने शादी के लिए रखी खतरनाक शर्त, दूल्हे होंगे क्लीन शेव, दाढ़ी-मूछ दिखी तो बिन दुल्हन के जाएगी बारात

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट