राजस्थान के जैसलमेर जिले में बम धमाका, मवेशियों की तलाश में गए व्यक्ति के चिथड़े उड़ गए, वजह शॉकिंग

राजस्थान के जैसलमेर शहर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। मवेशियों की तलाश में गया व्यक्ति गलती से फायरिंग की तरफ चला गया जिससे की वहां एक बम ब्लास्ट होने से उसकी जान चली गई। व्यक्ति का पैर लैंड माइंस में पड़ने से धमाका हुआ।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 23, 2023 2:16 PM IST

जैसलमेर (jaisalmer News). राजस्थान के जैसलमेर जिले में बम धमाके की सूचना है। बम धमाके में एक व्यक्ति की जान भी चली गई है। वह पशुपालक था और अपने खोए हुए ऊंट को तलाश करने के लिए फायरिंग रेंज की तरफ चला गया था। अचानक वहां बहुत तेज आवाज में धमाका हुआ और पशुपालक की जान चली गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास के गांवों में रहने वाले लोग उस ओर दौड़े। पता चला कि बम धमाके से नुकसान भी हुआ है। जैसलमेर जिले की लाठी थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की है और सेना के अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे हैं। फिलहाल पशुपालक की लाश उसके परिवार को सौंप दी गई है।

जैसलमेर में पशुपालक गलती से पोखरण फायरिंग में चला गया

Latest Videos

लाठी थाना पुलिस ने बताया कि पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज के नजदीक गंगाराम की ढाणी में रहने वाला शंकर लाल बिश्नोई आज दोपहर में अपने मवेशियों को गांव की तरफ लेकर जा रहा था । इस दौरान एक ऊंट इधर-उधर हो गया । शंकरलाल उसे तलाश करने के लिए फायरिंग रेंज के नजदीक चला गया। वहां जमीन में दफन एक बम पर उसका पैर लग गया जैसे ही उसने पैर हटाया वैसे ही तेज धमाका हुआ।

रिस्ट्रिक्टेड एरिया में पहुंचा पशुपालक, ब्लास्ट में उड़ गए चीथड़े

धमाके में शंकर लाल बिश्नोई की मौत हो गई। उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए। आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के गांव में रहने वाले लोग भी हैरान रह गए। सेना के अफसरों ने बताया जिस जगह पर शंकरलाल अपने ऊंट को तलाश रहा था वह जगह प्रतिबंधित थी। वहां कई ट्रेनिंग के दौरान कई बार दफन हो सकते हैं, इसलिए उस जगह पर कोई नहीं जाता। अगर सेना के अफसर वहां जाते हैं तो पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही जाते हैं।

जैसलमेर में पहले भी बरामद हो चुके है जिंदा बम

उल्लेखनीय है कि जैसलमेर में कुछ दिन पहले भी एक खेत में किसानी काम के दौरान जब किसान ने खुदाई की तो वहां से 5 जिंदा बम निकले। आसपास के इलाके को तुरंत खाली करा दिया गया और उसके बाद सेना के अधिकारियों को सूचना दी गई। सेना के लोग मौके पर पहुंचे और बम को अपने कब्जे में लिया। उसके बाद कई किलोमीटर दूर जाकर बम धमाके कर इन बम को नष्ट कर दिया गया। इससे पहले भी जैसलमेर और आसपास के इलाकों में इस तरह के हादसे सामने आते रहे हैं ।

जैसलमेर के अलावा जोधपुर में भी पिछले सप्ताह एक जिंदा बम मिला था। जिसका वजन करीब 7 किलो था। बम उस समय मिला जब एक खाली भूखंड पर मकान बनाने के लिए नींव का मुहूर्त लगाया गया था । जब मजदूर नीव के लिए खड्डा बना रहे थे, तब बम बरामद हुआ ,बाद में इसे नष्ट कराया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
Bhai Dooj 2024: कब है भाईदूज का पर्व, जानें कथा और शुभ मुहूर्त