
अजमेर (राजस्थान). ऐसे आता है समय खराब...। जिस महिला अफसर को सम्मानित करने की तैयारी की जा रही थी अच्छा काम के लिए अब उसे सरकार ने निलंबित कर दिया, गिरफ्तार भी कर लिया और अब जेल भी भेज दिया। लैविश लाइफ स्टाइल जीने वाले ये महिला अफसर मखमल के बिस्तर पर सोती थी अब उसे जेल में दरी दी गई है और एक पुरानी रजाई में उसने रात गुजारी है। जिस रजाई को उससे पहले भी सैंकड़ों बार काम में लिया जा चुका है।
दो दिन पहले तक थी अफसर और अब बन गई कैदी
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के अजमेर जिले से एएसपी रही दिव्या मित्तल की। दो दिन पहले तक वे महिला अधिकारी थीं और एसओजी विंग मंे काम कर रही थी। लेकिन उन पर दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दिव्या मित्तल पर दो करोड़ घूस के बदले पचास लाख रुपुए लेने की केाशिश का केस दर्ज किया गया है। साथ देने वाला बर्खास्त सिपाही सुमित फरार है। ये पैसा हरिद्वार की एक फार्मा कंपनी के मालिक से लिया जा रहा था।
मच्छरों और खूंखार बंदियों के बीच खुली आंखों से गुजारी पहली रात
एसीबी अफसरों ने बताया कि करीब पांच करोड़ रुपए के रिसोर्ट के अलावा करोड़ों रुपयों की सम्पत्ति की मालकिन दिव्या मित्तल को अब पंद्रह दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। तीन दिन की रिमांड पर लेकर कई पूछताछ की गई लेकिन कुछ बड़ा सामने नहीं आया। उसने अपने मोबाइल फोन और कुछ अन्य सबूत अजमेर की आनासागर झील में फेंक दिए थे। वहां से रिकवरी कराने की कोशिश जारी है। इस बीच महिला अफसर शुक्रवार की रात जेल में मच्छरों और खूंखार कैदियों के बीच करवटें लेते हुए बिताई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।