राजस्थान में एक साथ आए बारिश- कोहरा और ठंड, जरा संभलकर-घर से निकलने से पहले पढ़ लीजिए ये खबर

राजस्थान में ठंड अपना कहर बरपा रही है। कई जिलों में तापमान माइनस में चल रहा है। इसी बीच कई इलाकों में बारिश हुई तो मैदानी इलाकों में कोहरे जैसी स्थिति देखने को मिली। हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर इलाके में बारिश हुई। 

 

जयपुर. राजस्थान में पड़ी कड़ाके की सर्दी के बाद बीते 2 से 3 दिन लोगों को जहां सर्दी से राहत मिली वहीं आज एक बार फिर लोगों को तेज सर्दी का एहसास हुआ है। आज सुबह हालात यह रहे कि राजस्थान के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग मौसम रहा। ऊपरी इलाकों में बारिश हुई तो राजस्थान के मैदानी इलाकों में कोहरे जैसी स्थिति देखने को मिली। वही आज राजस्थान में कई जिलों के तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई है। हालांकि मौसम में आए बदलाव की यह स्थिति केवल आज के लिए ही रहेगी।

Latest Videos

इन जिलों में हुई बारिश...

सबसे पहले बात राजस्थान के सबसे ठंडे माने जाने वाले फतेहपुर की यहां बीते दिन जहां तापमान 9 डिग्री था वह आज 5 डिग्री पहुंच गया। उत्तरी हवा का दबाव बढ़ने से यहां करीब 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। वही फतेहपुर में भी आज कोहरा छाया रहा। वही बात सीकर जिले के पड़ोसी जिले झुंझुनू की तो यहां भी सुबह कोहरा छाया तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अतिरिक्त हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर इलाके में देर शाम हल्की बारिश हुई। वही जयपुर के जोबनेर और माउंट आबू में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

इस बार सर्दी का असर फरवरी अंत तक

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और बारिश के चलते राजस्थान में इस तरह का बदलाव आया है। फिलहाल राजस्थान में 23 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। 24 जनवरी से राजस्थान के मौसम में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते बदलाव आएगा। जिससे कि कई इलाकों में बारिश होगी। हालांकि इस बारिश के बाद तापमान में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी और लोगों को सर्दी का भी ज्यादा एहसास नहीं होगा। वही राजस्थान में इस बार सर्दी का असर फरवरी अंत तक रह सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts