राजस्थान के अलवर शहर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां रोड एक्सीडेंट में एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की अगले महीने यानि फरवरी में उसकी शादी होने वाली थी। हादसे की जानकारी के बाद दोनो घरों में मातम पसरा हुआ है।
अलवर (alwar).राजस्थान के अलवर शहर के नजदीक धारूहेड़ा इलाके में सनसनीखेज एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। इस सड़क हादसे के चलते दो परिवार गमगीन महौल हो गया है। दरअसल रोड एक्सीडेंट में 25 साल के तनुज की मौत हो गई। तनुज अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। मृतक की शादी 22 फरवरी को होनी थी। उसकी मौत के बाद से वर और वधु दोनों घरों में मातम पसरा हुआ है। तनुज की मां बार-बार दहाड़ मार-मार कर रोती है। पिता के आंसू सूख नहीं रहे हैं। वही होने वाली ही दुल्हन हर कुछ देर में अचेत हो जाती है। हादसा बेहद चौंकाने वाला है।
हंसी खुशी काम के लिए घर से निकला था, बीच रोड मारी टक्कर
पुलिस ने बताया कि शाहजहांपुर रेवाड़ी मार्ग पर भडावास कस्बे के नजदीक यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि तनुज पीएचइडी विभाग में वाटर सप्लाई करने का काम करता था। वह भाड़ावास इलाके में ही रहता था। आज सवेरे जब वह घर से निकला तो उसे एक कार ने टक्कर मार दी। उसे तुरंत रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में लाया गया, जहां उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया ।
नहीं जले लोगों के घरों में चूल्हे
परिवार को जब इसकी सूचना मिली तो परिवार में हंगामा मच गया। माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने कहा कि तनुज की शादी 22 फरवरी को थी। परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन अब शादी कैंसिल हो गई और दूल्हे की अर्थी घर पहुंची है। तनुज की मौत के बाद पूरे कस्बे में चूल्हे नहीं जले। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से उसकी जांच, पड़ताल और तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़े- दर्दनाक कहानी: सगाई के 4 दिन बाद दूल्हे की मौत, शादी का जोड़ा खरीदने गई थी बेखबर दुल्हन