5 साल के प्यार के लिए 35 दिन की शादी छोड़ आई दुल्हन, बोली- BF के बिना नहीं रह सकती

राजस्थान के चूरू शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के बाद 2 महीने भी अपने ससुराल नहीं रुकी और बॉयफ्रेंड के साथ घर से भाग गई। जब घर वालों ने धमकी दी तो दुल्हन और उसके प्रेमी ने पुलिस के पास पहुंच सुरक्षा मांगी।

चूरू (churu).राजस्थान के चुरू जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन अपनी शादी के करीब 2 महीने तक भी ससुराल नहीं रुकी और अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर से भाग गई। जब परिवार वालों ने धमकियां देना शुरू किया तो अब दुल्हन और उसके बॉयफ्रेंड ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है।

घरवालों ने मर्जी के बिना करा दी शादी

Latest Videos

चूरू के एसपी ऑफिस में राजलदेसर की रहने वाली 23 साल की युवती सरोज ने बताया कि 9 दिसंबर 2022 को उसके घरवालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर उसकी शादी चूरू के रहने वाले एक युवक के साथ करवा दी। लेकिन उसका अफेयर पास के ही गांव के रहने वाले मुकेश सिंह पिछले 5 साल से चल रहा था।

पुलिस से बोली- बॉयफ्रेंड के साथ ही रहूंगी

ऐसे में दोनों ने 13 जनवरी को घर से बाहर निकलने का फैसला किया। सबसे पहले दोनों भटिंडा गए और वहां से सीकर आ गए। दरअसल दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई। जैसे ही परिवार वालों को इस बात का पता लगा तो वह लगातार अलग-अलग नंबरों से दोनों को धमकियां दे रहे हैं। युवती का कहना है कि वह मुकेश के साथ ही रहेगी। वही मुकेश सीकर में प्राइवेट जॉब करता है।

पुलिस ने कहा- दोनो बालिग देंगे सुरक्षा

इस पूरे घटनाक्रम के बारे में चूरू जिला एसपी का कहना है कि युवक और युवती के बारे में जानकारी मिली है। दोनो बालिग हैं। अब नियमानुसर उनको सुरक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं। दोनो के परिवारों के बारे भी जानकारी जुटाई जा रही है।

राजस्थान के चुरू जिले में इस तरीके का यह पहला कोई मामला नहीं है। इससे पहले भी चुरू जिले में इसी तरह का एक अनोखा मामला सामने आया था जब मामी को अपने ही भांजे से प्यार हो गया। दोनों ने साथ रहने की मांग को लेकर पुलिस को शिकायत भी दी थी। मामी के तो बच्चे भी थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts