अतीक का आंतकी कनेक्शन: अलकायदा का 7 पेज का लेटर वायरल...लिखा-'अतीक-अशरफ की हत्या का लेकर रहेंगे बदला'

पिछले दिनों प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस सुरक्षा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की जांच के बीच अब अतीक का आतंकी कनेक्शन सामने आया है। 7 पेज के लेटर में आतंकी संगठन ने लिखा है-हम हत्या का बदला लेंगे।

जयपुर. अतीक और अशरफ की हत्या का मामला अभी पूरी तरह से काबू नहीं हो सका हैं। हर रोज कोई न कोई नई परेशानी सामने आ रही है। अब अतीक का आतंकी कनेक्शन सामने आया है। आतंकी संगठन अल कायदा का एक पत्र शुक्रवार रात से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सात पेज के इस पत्र में मुसलमानों का जिक्र किया गया है, ईद का जिक्र किया गया है और अतीक का जिक्र किया गया है। उर्दू में लिखे इस पत्र में यूपी के अलावा बिहार और राजस्थान को भी धमकाया गया है। इसके अलावा दिल्ली में पीएम हाउस का भी जिक्र किया गया है। उधर आज ईद है और परशुराम जन्मोत्सव साथ साथ है। ऐसे में पहले ही राजस्थान के लगभग सभी शहरों में सुरक्षा बंदोबस्त को तगड़ा कर दिया गया है।

अतीक के कनेक्शन वाले पत्र को वायरल वाली संस्था अस्सहाब बर्रे सगीर

Latest Videos

दरअसल पिछले दिनों राजस्थान के एक शहर में समाज विशेष के धार्मिक स्थ्लों पर भगवा ध्वज फहराने की खबरें आई थीं। उसके बाद पुलिस ने भी तुंरत एक्शन लिया था और साथ ही हालात समय रहते काबू कर लिए थे। उस मामले का जिक्र इस पत्र में किया गया है। साथ ही बिहार में जय श्रीराम के नारों के बीच मुस्लिम समाज के साहित्य को जलाने का भी जिक्र किया गया है। उसके अलावा यूपी और अन्य राज्यो के बारे में भी लिखा गया है। पीएम हाउस दिल्ली का भी जिक्र किया गया है। पत्र को वायरल करने वाली संस्था अस्सहाब बर्रे सगीर है, जो अलकायदा की एक संस्था है।

अलकायदा के इस पत्र में मुसलमानों के लिए ये बातें

सात पेज के इस पत्र में लिखा गया है कि मुसलमान जहां कहीं भी हों वे पैगम्बर का सम्मान और आदर करें । अतीक और अशरफ के शूटरों को मारने की धमकी भी इस पत्र में दी गई है। राजस्थान के बारे में भी और भी बहुत कुछ लिखा गया है। राजस्थान के बारे में पत्र के पेज नंबर चार पर लिखा गया है। इस पत्र ने अब कई राज्यों को टेंशन दे दी है। राजस्थान में आज सुरक्षा बंदोबस्त पहले से ही पुख्ता हैं, लेकिन इस पत्र के बाद अब और ज्यादा मजबूत कर दिए गए हैं। पुलिस के आला अधिकारियों का इस बारे में फिलहाल बयान सामने नहीं आया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit