अतीक का आंतकी कनेक्शन: अलकायदा का 7 पेज का लेटर वायरल...लिखा-'अतीक-अशरफ की हत्या का लेकर रहेंगे बदला'

Published : Apr 22, 2023, 10:47 AM ISTUpdated : Apr 22, 2023, 10:50 AM IST
atiq ahmed news

सार

पिछले दिनों प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस सुरक्षा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की जांच के बीच अब अतीक का आतंकी कनेक्शन सामने आया है। 7 पेज के लेटर में आतंकी संगठन ने लिखा है-हम हत्या का बदला लेंगे।

जयपुर. अतीक और अशरफ की हत्या का मामला अभी पूरी तरह से काबू नहीं हो सका हैं। हर रोज कोई न कोई नई परेशानी सामने आ रही है। अब अतीक का आतंकी कनेक्शन सामने आया है। आतंकी संगठन अल कायदा का एक पत्र शुक्रवार रात से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सात पेज के इस पत्र में मुसलमानों का जिक्र किया गया है, ईद का जिक्र किया गया है और अतीक का जिक्र किया गया है। उर्दू में लिखे इस पत्र में यूपी के अलावा बिहार और राजस्थान को भी धमकाया गया है। इसके अलावा दिल्ली में पीएम हाउस का भी जिक्र किया गया है। उधर आज ईद है और परशुराम जन्मोत्सव साथ साथ है। ऐसे में पहले ही राजस्थान के लगभग सभी शहरों में सुरक्षा बंदोबस्त को तगड़ा कर दिया गया है।

अतीक के कनेक्शन वाले पत्र को वायरल वाली संस्था अस्सहाब बर्रे सगीर

दरअसल पिछले दिनों राजस्थान के एक शहर में समाज विशेष के धार्मिक स्थ्लों पर भगवा ध्वज फहराने की खबरें आई थीं। उसके बाद पुलिस ने भी तुंरत एक्शन लिया था और साथ ही हालात समय रहते काबू कर लिए थे। उस मामले का जिक्र इस पत्र में किया गया है। साथ ही बिहार में जय श्रीराम के नारों के बीच मुस्लिम समाज के साहित्य को जलाने का भी जिक्र किया गया है। उसके अलावा यूपी और अन्य राज्यो के बारे में भी लिखा गया है। पीएम हाउस दिल्ली का भी जिक्र किया गया है। पत्र को वायरल करने वाली संस्था अस्सहाब बर्रे सगीर है, जो अलकायदा की एक संस्था है।

अलकायदा के इस पत्र में मुसलमानों के लिए ये बातें

सात पेज के इस पत्र में लिखा गया है कि मुसलमान जहां कहीं भी हों वे पैगम्बर का सम्मान और आदर करें । अतीक और अशरफ के शूटरों को मारने की धमकी भी इस पत्र में दी गई है। राजस्थान के बारे में भी और भी बहुत कुछ लिखा गया है। राजस्थान के बारे में पत्र के पेज नंबर चार पर लिखा गया है। इस पत्र ने अब कई राज्यों को टेंशन दे दी है। राजस्थान में आज सुरक्षा बंदोबस्त पहले से ही पुख्ता हैं, लेकिन इस पत्र के बाद अब और ज्यादा मजबूत कर दिए गए हैं। पुलिस के आला अधिकारियों का इस बारे में फिलहाल बयान सामने नहीं आया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी