झुंझुनू में आपस में लड़ रहे सांडों ने सवारी भरे ऑटो पर अचानक हमला कर दिया। घटना में ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं।
झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो सांडों की लड़ाई के दौरान बीच से एक ऑटो ने निकलने का प्रयास किया जो उसे भारी पड़ गया। सांड ने चलते ऑटो पर हमला कर दिया। इस हमले में ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई है जबकि इसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस इस घटनाक्रम की जांच कर रही है।
सांड की टक्कर से पलटा ऑटो
कोतवाली पुलिस ने बताया कि देर रात करीब 12:30 बजे हांडी शाह बाबा की दरगाह के नजदीक से गुजरते समय एक ऑटो चालक को सांड ने टक्कर मार दी। दरगाह के नजदीक तीन सांड लड़ाई कर रहे थे। इसी दौरान ऑटो चालक वाह से गुजरा। वह रेलवे स्टेशन से गांधी चौक की तरफ सवारियां छोड़ने जा रहा था। इस दौरान सांड की टक्कर से ऑटो पलट गया और सवारियां घायल हो गईं। सिर में चोट लगने के कारण ऑटो ड्राइवर आरिफ की अस्पताल में मौत हो गई।
पढ़ें Noida Shocking Video: स्कूली छात्रा को पटककर रौंद रहा था सांड, कुत्ते ने भौंक-भौंककर बचाई जान
घायलों के परिजन में रोष
सांड के हमले में घायल लोगों के परिजनों में जिला प्रशासन को लेकर काफी रोष है। उनका कहना है कि आवारा जानवरों को शहर से बाहर नहीं किया जा रहा है। कभी आवारा कुत्ते हमला कर बच्चों को नोंच खा रहे हैं तो कभी सांड के हमले से लोगों की जान जा रही है।
पुराने शहर में तेजी से बढ़ रहे आवारा पशु
स्थानीय लोगों ने कहा कि पुराने शहर में आवारा मवेशियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इनके कारण लोगों की जान भी जा रही है। कुछ दिन पहले भी एक सांड ने एक महिला को उठाकर पटक दिया था। महिला के दोनों हाथ टूट गए थे। पैर में भी गंभीर रूप से चोट लगी थी। इस तरह की घटनाएं और भी होती रही हैं, लेकिन जिला प्रशासन इन घटनाओं पर ध्यान नहीं देता।