तो क्या CM की रेस से बाहर हो गए बाबा बालकनाथ, उनके ट्वीट ने मचा दी खलबली

राजस्थान से लेकर दिल्ली तक यही चर्चा है कि अब राजस्थान का नया मुख्यमंत्री कौन होगा। अभी तक मीडिया में चल रहा था कि सीएम की रेस में बाबा बालकनाथ का नाम सबसे आगे है। लेकिन अब बालकनाथ का एक बयान सामने आया है जो बहुत कुछ कहता है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 9, 2023 6:13 AM IST / Updated: Dec 09 2023, 11:45 AM IST

जयपुर. तो क्या बाबा बालकनाथ राजस्थान के सीएम की रेस से बाहर हो गए.....,? दिल्ली में कई बार भागदौड़ की गई, लेकिन अब उनका आज जो ट्वीट सामने आया है उसने बाबा के लाखों समर्थकों को निराश कर दिया है। दरअसल आज से पहले तक वे सीएम की रेस में बने हुए थे और इसी को लेकर काम भी कर रहे थे। उनको लेकर उनके समर्थक आश्वस्त थे कि वे सीएम बनने वाले हैं। लेकिन आज जो बयान सामने आया है वह निराश करने वाला है।

जानिए बालकनाथ ने क्या कहा...

Latest Videos

बाबा बालकनाथ ने कहा पार्टी और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व ने मुझे पहली बार सांसद और पहली बार विधायक बनने का मौका दिया। मुझे राष्ट्र की सेवा करने का अवसर दिया। लेकिन अब जो सोशल मीडिया पर चल रहा है उसे नजर अंदाज कीजिए। अभी मुझे प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।

इस बयान के बाद बाबा की अटकलों पर लगा विराम

बाबा के इन बयानों के बाद अब तमाम अटकलों पर विराम लग गया है कि वे सीएम बनने की रेस में है। यह बयान इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बयान उस समय आया है जब राजस्थान में सीएम का नाम फाइनल करने के लिए केंद्र से तीन पर्यवेक्षक आए हैं। वे तीनों आज दोपहर बाद आ सकते हैं और फिर विधायकों के साथ बैठकों का दौर शुरू होने जा रहा है। इस रेस में उनका नाम शामिल था, लेिकन अब वे खुद को बाहर बता रहे हैं

कौन हैं बाबा बालकनाथ

उल्लेखनीय है कि बाबा बालकनाथ हरियाणा के रोहतक में स्थित मस्तनाथ मठ के गादीपति हैं। उन्हें कुछ महीनों पहले ही यहां की जिम्मेदारी दी गई है। वे मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं और अलवर जिले में उनका जन्म हुआ था। छह साल की उम्र में उन्होनें आध्यात्म का रास्ता चुनाव और अब अब इसी रास्ते पर आगे चल रहे हैं।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts