कोटा से फिर बुरी खबर: 10 दिन में तीसरे छात्र की मौत...UP से बीटेक करने आया था

कोचिंग सिटी के नाम से पूरे भारत देश में मशहूर कोटा में लगातार छात्रों के सुसाइड करने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। अब फिर एक बीटेक स्टूडेंट ने अपने कमरे में फंदे से लटक मौत को गले लगा लिया। छात्र करीब 27 साल का था और उत्तर प्रदेश से कोटा आया था।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 2, 2024 6:04 AM IST

कोटा. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार और राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन....। राजस्थान के कोटा शहर में कोई भी प्रयास छात्रों की मौत रोकने के लिए काम नहीं आ रहे हैं। दस दिन में तीसरी बुरी खबर आई है। इस बार कोटा में ऑनलाइन स्टडी कर रहा छात्र फंदे से लटका मिला है। इस मामले की जांच पड़ताल विज्ञान नगर थाना पुलिस कर रही है।

यूपी से बीटेक पढ़ने कोटा आया था छात्र

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि आज सवेरे छात्र के बारे में मकान मालिक और उसके साथियों ने सूचना दी थी। उसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। यूपी निवासी छात्र करीब 27 साल का था और कुछ महीनों से कोटा में ही रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में नजर आ रहा था। वह अपने दोस्तों के साथ अक्सर ऑन लाइन कोचिंग ही लेता था। आज सवेरे जब वह ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं हुआ तो उसके दोस्तों ने उसके कमरे पर जाकर जांच पड़ताल की। पता चला कमरा अंदर से बंद है।

पढ़ाई का प्रेशर और डिप्रेशन मौत की वजह

पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल सुसाइड़ नोड नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि यूपी निवासी परिजनों को सूचना दे दी गई है। उसके दोस्तों से भी इस बारे में बातचीत की जा रही है। फिलहाल मौत का कारण पढ़ाई का प्रेशर और डिप्रेशन ही माना जा रहा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील