राजस्थान में बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री हम शांत नहीं बैठेंगे, जानिये ऐसा क्यों बोले बाबा बागेश्वर धाम

Published : Feb 08, 2024, 09:54 AM IST
direndr shastri

सार

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा राजस्थान में चल रही है। यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। आपको बतादें कि वे हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर अक्सर अपने बयान के कारण सुर्खियों में रहते हैं।

जालौर. राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नाम को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री वर्तमान में राजस्थान आए हुए हैं। वह यहां जालौर जिले के भीनमाल इलाके में नीलकंठ महादेव मंदिर की प्रथम वर्षगांठ कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री यहां राम कथा भी कर रहे हैं।

हम शात नहीं बैठेंगे

इसी दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों को कहा कि हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक कि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन जाता। अब तो वैसे भी हमारी ताकत डबल हो गई है इसलिए अब हम भारत में क्रांति लाकर रहेंगे।

1400 साल पहले हुई थी यहां नीलकंट महादेव की स्थापना

शास्त्री ने कहा कि ध्यान से ज्ञान की यात्रा करनी चाहिए और शव से शिव की यात्रा करनी चाहिए। उन्होंने भीनमाल के लिए कहा कि यह तो महाकवि माघ की धरती है। इसी धरती पर 1400 साल पहले नीलकंठ महादेव की स्थापना की गई थी।

पहले भी राजस्थान आए बाबा बागेश्वर

यह पहला मौका नहीं है जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री राजस्थान आए हो। इसके पहले भी वह कई बार राजस्थान आ चुके हैं। बीते साल वह राजस्थान के सीकर और कोटा जिले में आए थे। दोनों ही जगह उन्होंने राम कथा का वाचन किया था।

पर्ची निकालकर बताते हैं भविष्य

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पर्ची वाले बाबा के नाम से जाना जाता है। जो खुद ही सभा के बीच से लोगों को अपने पास बुलाते हैं और फिर उनके भविष्य के बारे में पर्चा लिखकर बताते हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी