पहला बजट पेश करने जा रही भजनलाल सरकार, राजस्थान की जनता को मल सकते हैं बड़े तोहफे

राजस्थान में कल बजट पेश होगा। यानि भजनलाल सरकार पहली बार इसे पेश करने जा रही है। जिसे राजस्थन की वित्तमंत्री दीया कुमारी पेश करने जा रही हैं। हालांकि यह लेखा अनुदान बजट होगा , लेकिन जनता को इससे काफी उम्मीदें हैं।

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल पहली बार विधायक बने और विधायक से सीधे मुख्यमंत्री बना दिए गए। उनकी टीम में जितने भी मंत्री हैं, उनमें से करीब आधे पहली बार मंत्री बने हैं । विधायकों की हालत भी कुछ ऐसी ही है। काफी सारे विधायक पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं । पहली बार ही बजट पेश किया जा रहा है । हालांकि यह लेखा अनुदान बजट होगा , लेकिन उसके बावजूद भी जनता को इस बजट से अच्छी खासी उम्मीदें हैं।

दीया कुमारी पेश करेंगी कल बजट

Latest Videos

प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो सरकार ने लेखा अनुदान पेश करने से पहले सभी विभागों से समीक्षा की है। हर विभाग के मंत्री ने मुख्यमंत्री को अपने-अपने विभाग की डिमांड फाइल भेज दी है। इन्हें डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी के हवाले किया गया है। दिया कुमारी और उनके अफसरों ने मिलकर यह लेखा अनुदान तैयार किया है।

पेट्रोल और डीजल की रेट हो सकते हैं कम

माना जा रहा है कि इस बजट में राजस्थान में काम से कम ₹7 तक पेट्रोल और डीजल की रेट कम हो सकती है। इसके अलावा मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य योजना का नाम बदलकर आयुष्मान योजना किया जा सकता है और उसका दायरा और ज्यादा बढ़ा जा सकता है। ग्रामीण महिलाओं को प्रमोट करने के लिए आसान और बेहद कम ब्याज दर पर लोन देने की भी चर्चा है । साथ ही मध्य प्रदेश की लखपति दीदी योजना राजस्थान में भी चलाने की तैयारी है। स्वास्थ्य सेवाओं की बात की जाए तो मेडिकल डिपार्टमेंट में बड़े स्तर पर भर्ती की योजना है । इसके अलावा पुलिस विभाग में भी भर्ती निकालने की तैयारी है । युवाओं के लिए स्टार्टअप्स को भी लेकर प्लान किया गया है।

राजस्थान के लाखों सरकारी कर्मचारियों की भी घोषणा

सबसे बड़ी घोषणा का इंतजार राजस्थान के लाखों सरकारी कर्मचारी कर रहे हैं । गहलोत सरकार के जाने के बाद पेंशन योजना खटाई में जाती हुई दिखाई दे रही है। सरकारी कर्मचारियों को पेंशन की उपयुक्त योजना का इंतजार है । इसे लेकर पहले भी कई बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास कर्मचारी संगठन पहुंच चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह