उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग में मुंबई की लड़की के साथ हुई बड़ी घटना, शेरवानी पहनकर आए थे वो लोग...

डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान लोगों की पहली पसंद बन चुका है। लोग राजस्थान के विभिन्न शहरों में पहुंचकर शादियां कर रहे हैं। ऐसे में राजस्थान के उदयपुर में हुई एक शादी में बड़ा हादसा हो गया।

उदयपुर.राजस्थान के उदयपुर में अंबामाता थाना क्षेत्र में मुंबई से आए एक कारोबारी की शादी चल रही थी। इसी दौरान मुंबई से आई उनकी रिश्तेदार के साथ बड़ी घटना हो गई है। जब वह शादी में थी, तभी दो लोग शेरवानी पहनकर आए। चूंकि वे अच्छे कपड़े पहने थे। इस कारण उन पर किसी ने शक नहीं किया। उन्हीं ने मुंबई से आई युवती का बैग उठाया और लेकर चल दिया। बताया जा रहा है कि उसमें करोड़ों का हार और नकदी रुपए थे।

जांच में जुटी पुलिस

Latest Videos

राजस्थान का उदयपुर जिला जो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फेमस हैं। यहां की झील, नदियों, पहाड़ पर मौजूद पुराने किले और आलीशान होटलों में हॉलीवुड, बॉलीवुड स्टार्स और करोड़पतियों की शादी होती रही है। फिर से एक डेस्टीनेशन वेडिंग हुई उदयपुर के एक पांच सितारा होटल में, लेकिन वहां बड़ी घटना हो गई। उदयपुर जिले की अंबामाता थाना पुलिस इस केस की जांच कर रही है।

पांच सितारा होटल की घटना

दरअसल अंबामाता थाना इलाके में स्थित एक पांच सितारा होटल में मंुबई से आए लोग शादी समारोह मंे शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि मुंबई के एक कारोबारी की यहां शादी चल रही थी। इस शादी में मुंबई से ही उनकी एक रिश्तेदार मनीषा भी अपने परिवार के साथ आई थी। शादी में शामिल होने के दौरान होटल में खाना पीना चल रहा था। साथ ही फोटो सेशन भी हो रहा था।

रिश्तेदार के पास रखकर गई थी बैग

मनीषा ने अपना बैग वहं पर एक टेबल पर अपने किसी रिश्तेदार के पास रखा और फोटो खिंचाने चली गई। उसी समय वह रिश्तेदार भी वहां से चला गया। कुछ देर के बाद मनीषा लौटी तो बैंग गायब था। बैग में लाखों रुपए कैश और डायमंड की ज्वेलरी थी। कीमत करीब सवा करोड़ रुपए बताई गई है। जब सीसीटीवी कैमरे होटल वालों ने चैक किए तो पता चला कि महंगी शेरवानी और सूट पहनकर आए दो चोर बैग ले जाते दिखाई दे रहे हैं। वे आराम से होटल से बाहर निकल गए। उनकी तलाश की जा रही है। शादी के बाद सभी लोग फिलहाल मुंबई लौट गए हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत