आपका खाता भी प्राइवेट बैंक में है तो सावधान हो जाईये। क्योंकि राजस्थान की एक बैंक के मैनेजर ने ही अपनी बैंक के खातेदारों के पैसे निकालकर कहीं और इनवेस्ट कर दिए हैं। जिससे खातेदारों के होश उड़ गए हैं।
जयपुर. खबर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से है। प्रतापगढ़ जिले में आईसीआईसीआई बैंक की एक ब्रांच के मैनेजर ने कई ग्राहकों के खाते साफ कर दिए। उनका पैसा शेयर बाजार और अन्य जगहों पर लगा दिया। जब ग्राहकों को पता चला और मामला बैंक अफसरों तक पहुंचा तो मैनेजर को हिरासत में ले लिया गया। उसने करीब दो करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा ग्राहकों के खातों से निकाल लिया। अब प्रतापगढ़ जिले की धरियावद थाना पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मैनेजर प्रशांत काबरा से और भी बड़े खुलासे हो रहे हैं।
दरअसल बैंक के एक ग्राहक भूपेत रोत के खाते में 32 लाख रुपए थे। कुछ दिन पहले वह बैंक से पैसा निकाले पहुंचा तो पता चला कि उसका खाते में पैसा ही नहीं है। ब्रांच मैनेजर से इसकी बात की तो ब्रांच मैनेजर ने अपने नीचे काम करने वाले मैनेजर प्रशांत काबरा को बुलाया और पूछताछ की। प्रशांत से बातचीत में पता चला कि करीब दो करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा निकाला गया है अलग अलग लोगों के खातों से।
प्रशांत के बारे में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पूछताछ मंे सामने आया कि प्रशांत ने कई लोगों के खातों से रुपए निकाले हैं और अलग अलग जगहों पर इनवेस्ट किया है। ये पैसा कहां लगाया गया इस बारे मंे अब जांच की जा रही है। इस घटना के सामने आने के बाद अब बड़ी संख्या में खाता धारक बैंक पहुंच रहे हैं। पुलिस का मानना है कि यह रकम दो करोड़ संे भी ज्यादा बढ़ सकती है।