भाजपा-कांग्रेस को टक्कर देने राजस्थान में इस पार्टी ने उतारे 25 उम्मीदवार, देखें कौन-कौन लड़ेगा चुनाव

Published : Apr 05, 2024, 12:21 PM ISTUpdated : Apr 05, 2024, 12:22 PM IST
bsp rajasthan

सार

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर भाजपा काग्रेस को टक्कर देने के लिए बसपा 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इन सभी सीटों पर बसपा से एक से बढ़कर एक नेताओं को खड़ा किया है।

जयपुर. राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों पर अब स्थिति साफ हो गई है। 4 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के 25 और कांग्रेस पार्टी के 23 समेत अन्य निर्दलीयों और छोटी पार्टियों के कई उम्मीदवार मैदान में है। हालांकि सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच में ही है लेकिन इस बीच एक राष्ट्रीय पार्टी ने अपने 25 उम्मीदवार भी उतार दिए हैं। वह कई सीटों पर चुनाव को त्रिकोणीय संघर्ष में बदल सकते हैं। यह राष्ट्रीय पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी है।‌

मायावती भी आएगी राजस्थान

पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सभी 25 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और पार्टी का स्थानीय नेताओं का दावा है कम से कम तीन सीट वे जीत सकते हैं । इन लोक सभा सीटों पर प्रचार करने के लिए जल्द ही मायावती भी राजस्थान आ सकती है। इनमें कई सीट ऐसी है जिन पर ओबीसी और एससी वर्ग के वोटर की संख्या काफी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: मजदूरी कर बनाई दाल बाटी, ये है आईपीएल की टॉप टीम राजस्थान रॉयल्स

बसपा इन प्रत्याशियों को लड़ा रही चुनाव

मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने झालावाड़ सीट से चंद्र सिंह किराड, कोटा बूंदी सीट से धनराज यादव , भीलवाड़ा सीट से रामेश्वर बैरवा, राजसमंद सीट से रामकिशन भादू, चित्तौड़गढ़ सीट से राधेश्याम मेघवाल, बांसवाड़ा सीट से दिलीप कुमार मीणा , उदयपुर सीट से दलपतराम गरासिया , जालौर सिरोही सीट से लाल सिंह राठौड़ , बाड़मेर सीट से लीलाराम , जोधपुर सीट से मंजू देवी , पाली सीट से महेंद्र रेगर , नागौर सीट से डॉक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़, अजमेर सीट से रामदेव गुर्जर , टोक सवाई माधोपुर सीट से प्रहलाद सैनी , दोसा सीट से सोनू धानका , करौली धौलपुर सीट से विक्रम सिंह , भरतपुर सीट से इंजीनियर अंजिला, अलवर सीट से फैज़ल हुसैन, जयपुर सीट से राजेश तंवर , जयपुर ग्रामीण सीट से हनुमान सहाय , सीकर सीट से अमरचंद चौधरी, झुंझुनू सीट से बंशीधर नरनोलिया, चूरू सीट से दईराम , बीकानेर सीट से खेताराम , गंगानगर सीट से देवकरण नायक को मैदान में उतारा है। पार्टी का दावा है कि पार्टी इनमें से कई सीट जीत रही है। हालांकि पिछले कई सालों में बहुजन समाज पार्टी की एक भी लोकसभा सीट राजस्थान में नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: एक दो रुपए की चिल्लर लेकर नामांकन फार्म भरने पहुंचा उम्मीदवार, गिनते गिनते थक गए कर्मचारी

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज
राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल