भाजपा-कांग्रेस को टक्कर देने राजस्थान में इस पार्टी ने उतारे 25 उम्मीदवार, देखें कौन-कौन लड़ेगा चुनाव

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर भाजपा काग्रेस को टक्कर देने के लिए बसपा 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इन सभी सीटों पर बसपा से एक से बढ़कर एक नेताओं को खड़ा किया है।

जयपुर. राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों पर अब स्थिति साफ हो गई है। 4 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के 25 और कांग्रेस पार्टी के 23 समेत अन्य निर्दलीयों और छोटी पार्टियों के कई उम्मीदवार मैदान में है। हालांकि सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच में ही है लेकिन इस बीच एक राष्ट्रीय पार्टी ने अपने 25 उम्मीदवार भी उतार दिए हैं। वह कई सीटों पर चुनाव को त्रिकोणीय संघर्ष में बदल सकते हैं। यह राष्ट्रीय पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी है।‌

मायावती भी आएगी राजस्थान

Latest Videos

पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सभी 25 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और पार्टी का स्थानीय नेताओं का दावा है कम से कम तीन सीट वे जीत सकते हैं । इन लोक सभा सीटों पर प्रचार करने के लिए जल्द ही मायावती भी राजस्थान आ सकती है। इनमें कई सीट ऐसी है जिन पर ओबीसी और एससी वर्ग के वोटर की संख्या काफी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: मजदूरी कर बनाई दाल बाटी, ये है आईपीएल की टॉप टीम राजस्थान रॉयल्स

बसपा इन प्रत्याशियों को लड़ा रही चुनाव

मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने झालावाड़ सीट से चंद्र सिंह किराड, कोटा बूंदी सीट से धनराज यादव , भीलवाड़ा सीट से रामेश्वर बैरवा, राजसमंद सीट से रामकिशन भादू, चित्तौड़गढ़ सीट से राधेश्याम मेघवाल, बांसवाड़ा सीट से दिलीप कुमार मीणा , उदयपुर सीट से दलपतराम गरासिया , जालौर सिरोही सीट से लाल सिंह राठौड़ , बाड़मेर सीट से लीलाराम , जोधपुर सीट से मंजू देवी , पाली सीट से महेंद्र रेगर , नागौर सीट से डॉक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़, अजमेर सीट से रामदेव गुर्जर , टोक सवाई माधोपुर सीट से प्रहलाद सैनी , दोसा सीट से सोनू धानका , करौली धौलपुर सीट से विक्रम सिंह , भरतपुर सीट से इंजीनियर अंजिला, अलवर सीट से फैज़ल हुसैन, जयपुर सीट से राजेश तंवर , जयपुर ग्रामीण सीट से हनुमान सहाय , सीकर सीट से अमरचंद चौधरी, झुंझुनू सीट से बंशीधर नरनोलिया, चूरू सीट से दईराम , बीकानेर सीट से खेताराम , गंगानगर सीट से देवकरण नायक को मैदान में उतारा है। पार्टी का दावा है कि पार्टी इनमें से कई सीट जीत रही है। हालांकि पिछले कई सालों में बहुजन समाज पार्टी की एक भी लोकसभा सीट राजस्थान में नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: एक दो रुपए की चिल्लर लेकर नामांकन फार्म भरने पहुंचा उम्मीदवार, गिनते गिनते थक गए कर्मचारी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज