सबसे दुखद घटना: शादी के 6 दिन बाद दूल्हा दुल्हन का एक चिता पर अंतिम संस्कार

Published : May 13, 2025, 09:12 AM IST
Banswara News

सार

Banswara News : राजस्थान के बांसवाड़ा की यह सबसे दुखद घटना है। अंजू और सुनील शादी के बाद अपने नए जीवन की शुरूआत करने जा रहे थे। लेकिन हादसे में दोनों की एक साथ मौत हो गई। दोनों का आज एक चिता पर अंतिम संस्कार होगा।शादी

बांसवाड़ा (राजस्थान).Banswara News : दिल दहला देने वाली खबर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से है। शादी के सिर्फ छह दिन बाद ही कपल की मौत हो गई। अभी तो जीवन की दूसरी पारी शुरू ही हुई थी कि मौत ने अपने आगोश में ले लिया। इस घटना की सूचना के बाद से पूरे कस्बे में दुख का माहौल है और अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ है। सोमवार दोपहर हुए सड़क हादसे ने एक ही परिवार के तीन लोग छीन लिए हैं। उनमें एक पति-पत्नी भी शामिल हैं।

100 फीट तक थे दूल्हा-दुल्हन के खून के निशान

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए खमेरा थाना पुलिस ने बताया कि नाड़ा तोड़ घाटी में बोलेरो ने बाइक को पीछे से भयंकर टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद भी बोलेरो थमी नहीं वह बाइक सवारों को रौंदते हुए चली गई। पुलिस ने बताया कि करीब सौ फीट तक इलाके में खून के निशान मिले हैं। बाइक पर सुनील, अंजू और अंजू का भाई कन्हैया सवार था। तीनों अपने किसी रिश्तेदार के यहां खमेरा पाड़ा इलाके की ओर जा रहे थे। छह दिन पहले ही अंजू और सुनील की शादी हुई थी। अभी तो हाथ की मेंहदी तक नहीं निकली थी।

दूल्हा दुल्हन का एक ही चिता पर होगा अंतिम संस्कार

इस घटना की सूचना दुल्हन के गांव पहुंची तो वहां कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि आज तीनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुनील और अंजू को एक साथ एक ही चिता पर विदा करने की तैयारी है। गांव और कस्बे में मातम छाया हुआ है। सन्नाटा पसरा हुआ है। उधर पुलिस ने बोलेरो जब्त कर ली है। लेकिन उसका चालक फरार है। माना जा रहा है कि बोलेरो में ब्रेक फेल होने के कारण ये हादसा हुआ है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज