बांसवाड़ा का दर्दनाक हादसाः घर सजाने के लिए मिट्टी लेने गई बच्चियों और महिलाओं के हाथ हो गई अनहोनी, 2 की गई जान

राजस्थान के बांसवाड़ा शहर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां घर बनाने के लिए मिट्टी के टीलों से माटी लेने गई बच्चियों और महिलाओं के साथ अनहोनी हो गई। मिट्टी का टीला उनके ऊपर गिरने से 2 की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई।

बांसवाड़ा (banswara). राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बांसवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आदिवासी इलाके का यह घटना क्रम है। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में बांसवाड़ा जिले की मोटा गांव थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने कहा कि कोटला गांव के नजदीक की यह घटना है।

मिट्टी लेते समय ढह गया टीला

Latest Videos

दरअसल आदिवासी परिवारों में घर को ठंडा रखने के लिए मिट्टी और गोबर के लेप से लीपा जाता है। मिट्टी और गोबर को पेंट की तरह प्रयोग में लाता लिया जाता है। इस कारण अधिकतर आदिवासी मिट्टी लेकर जाते हैं। गांव के बाहर बने टीलों के नजदीक से यह मिट्टी उठाई जाती है। गुरुवार शाम को भी गांव में रहने वाली 30 साल की संगीता, 12 साल की पुष्पा और 6 साल की नंदा गांव के बाहर मिट्टी लेने गए थे। उस समय वहां पर इन तीनों के अलावा कोई अन्य मौजूद नहीं था। गांव के बाहर एक बड़े टीले के नजदीक से मिट्टी उठाते समय अचानक वह टीला ढह गया और इन तीनों पर आ गिरा।

मिट्टी के ढेर में ऐसे फंसे की आवाज तक बाहर नहीं आई

काफी देर तक तीनों बाहर नहीं निकल सके। क्योंकि आसपास कोई नहीं था इस कारण किसी को पता नहीं चला कि मिट्टी के ढेर में इंसान दबे हुए हैं। रात के समय वहां से गुजर रहे कुछ लोगों को मिट्टी के ढेर में हलचल दिखाई दे तो उन लोगों ने मिट्टी को खोदना शुरू किया। मिट्टी में से तीनों अचेत हालत में बाहर निकाले गए।

तीन में दो की गई जान

तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर देर रात को संगीता को मृत घोषित कर दिया गया। आज सवेरे 6 साल की नंदा को भी डॉक्टरों ने मृत बता दिया। 12 साल की पुष्पा लगभग अचेत हालत में अस्पताल में भर्ती है, उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है । पुलिस ने बताया कि तीनों लोग एक ही परिवार से हैं और एक ही कुनबे में रहते हैं।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में देर रात मौत का तांडव: सड़कों पर खून ही खून...अब तक हो चुकी 7 दर्दनका मौतें

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market