बांसवाड़ा का दर्दनाक हादसाः घर सजाने के लिए मिट्टी लेने गई बच्चियों और महिलाओं के हाथ हो गई अनहोनी, 2 की गई जान

राजस्थान के बांसवाड़ा शहर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां घर बनाने के लिए मिट्टी के टीलों से माटी लेने गई बच्चियों और महिलाओं के साथ अनहोनी हो गई। मिट्टी का टीला उनके ऊपर गिरने से 2 की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 17, 2023 11:10 AM IST / Updated: Feb 17 2023, 06:27 PM IST

बांसवाड़ा (banswara). राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बांसवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आदिवासी इलाके का यह घटना क्रम है। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में बांसवाड़ा जिले की मोटा गांव थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने कहा कि कोटला गांव के नजदीक की यह घटना है।

मिट्टी लेते समय ढह गया टीला

Latest Videos

दरअसल आदिवासी परिवारों में घर को ठंडा रखने के लिए मिट्टी और गोबर के लेप से लीपा जाता है। मिट्टी और गोबर को पेंट की तरह प्रयोग में लाता लिया जाता है। इस कारण अधिकतर आदिवासी मिट्टी लेकर जाते हैं। गांव के बाहर बने टीलों के नजदीक से यह मिट्टी उठाई जाती है। गुरुवार शाम को भी गांव में रहने वाली 30 साल की संगीता, 12 साल की पुष्पा और 6 साल की नंदा गांव के बाहर मिट्टी लेने गए थे। उस समय वहां पर इन तीनों के अलावा कोई अन्य मौजूद नहीं था। गांव के बाहर एक बड़े टीले के नजदीक से मिट्टी उठाते समय अचानक वह टीला ढह गया और इन तीनों पर आ गिरा।

मिट्टी के ढेर में ऐसे फंसे की आवाज तक बाहर नहीं आई

काफी देर तक तीनों बाहर नहीं निकल सके। क्योंकि आसपास कोई नहीं था इस कारण किसी को पता नहीं चला कि मिट्टी के ढेर में इंसान दबे हुए हैं। रात के समय वहां से गुजर रहे कुछ लोगों को मिट्टी के ढेर में हलचल दिखाई दे तो उन लोगों ने मिट्टी को खोदना शुरू किया। मिट्टी में से तीनों अचेत हालत में बाहर निकाले गए।

तीन में दो की गई जान

तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर देर रात को संगीता को मृत घोषित कर दिया गया। आज सवेरे 6 साल की नंदा को भी डॉक्टरों ने मृत बता दिया। 12 साल की पुष्पा लगभग अचेत हालत में अस्पताल में भर्ती है, उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है । पुलिस ने बताया कि तीनों लोग एक ही परिवार से हैं और एक ही कुनबे में रहते हैं।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में देर रात मौत का तांडव: सड़कों पर खून ही खून...अब तक हो चुकी 7 दर्दनका मौतें

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee