सार

बुधवार की रात राजस्थान के लिए काल बनकर आई। जहां कुछ ही घंटों में तीन अलग-अलग सड़क हादसे हुए, जिसमें अब तक सात लोगों की मौत हो गई। वहीं कई की हालत गंभीर बनी हुई है। 

जयपुर. राजस्थान के तीन शहरों में देर रात अलग अलग हादसे हुए हैं । ये हादसे इतने खौफनाक हैं कि इन हादसों में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी हैं। लाखों रुपयों का नुकसान हो चुका हैं साथ ही दस से भी ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों में से पांच की हालत बेहद गंभीर है। कहीं बसें आपस में टकराई है तो कहीं बस ने कार को रौंद दिया है। नागौर, सीकर और प्रतापगढ़ में ये सड़क हादसे हुए हैं।

सामने से आ रही कार को कंकड़-पत्थर की तरह रौंद दिया

नागौर जिले में हुए हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि कुचामन सिटी इलाके में देर रात हादसा हुआ। चितावा थाना पुलिस न बताया कि हुडील करणपुरा मार्ग पर बस ने सामने से आ रही कार को रौंद दिया। कार में पांच लोग सवार थे। कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। कार में सवार विकास, सुरजीत और जगदीश की मौत हो गई। दो अन्य घायलों को बेहद गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उस वजह से हुआ भयानक हादसा

उधर सीकर जिले में भी देर रात बारात से भरी बस को सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी। दादिया थाना इलाके में हुए हादसे में बारह साल के राजेश कुमार और करीब पचास साल के रामेश्वर की मौत हो गई। पांच अन्य सवारियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पिपराली इलाके से होती हुई आ रही थी, सामने से आ रही एक बस ने उसे टक्कर मार दी। सामने से आ रही बस की लाइट खराब थी, इस कारण से हादसा होना सामने आ रहा है।

100 फीट गई कार और हो गई चकनाचूर

उधर प्रतापगढ़ में भी देर रात भीषण हादसा हुआ। प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली थाना इलाके में एनएच 52 पर यह हादसा हुआ। कोतवाली पुसिल ने बताया कि थाना क्षेत्र से होकर गुजर रही एक तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू हो गई और पलट गई। करीब सौ फीट तक कार घसटती हुई गई इस कारण पूरी तरह से चकनाचूर हो गईं। कार में सवार पांच लोगों में से तीन की जार चली गई। मृतक मोहन लाल, प्रभुलाल सालमगढ़ थाना इलाके के रहने वाले थे। तीन अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें-शॉकिंग न्यूजः 16 साल की नाबालिग को 4 युवकों ने छत से धक्का दे दी खौफनाक मौत, बिलखते मां ने दर्ज कराई शिकायत