सार

झारखंड के धनबाद शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़की को 4 लड़को ने दर्दनाक मौत दे दी। दरअसल उसको 4 मंजिला इमारत से धक्का दे दी। मामले में मृतका की मां ने शिकायत दर्ज कराई है।

धनबाद ( dhanbad).झारखंड के धनबाद शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़की की इतनी भयानक मौत दी गई की देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल बालिका को 4 लड़को द्वारा बिल्डिंग से धक्का देकर मार डाला। मामले में पीड़िता की मां की शिकायत पर बुधवार की रात दो लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। इसके साथ ही बाकियों की तलाश जारी है। मामला बरवाड़ा थाने की है।

एक ही बिल्डिंग में रहने वाले युवक पड़ा था पीछे

पूरा मामला बुधवार की शाम का है जिस बिल्डिंग में रहती थी उसके ही चौथे माले से धक्का दे दिया गया। मामले में मृतका की मां ने उसी की बिल्डिंग में रहने वाले एक युवक के साथ ही साथ अन्य लोगों के साथ नामजद और 4 अन्य संदिग्ध के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया की उसने युवक को एक अन्य लड़के के साथ पहली मंजिल पर देखा था और यह वहीं मंजिल है जहां पीड़िता रहती थी।

नाबालिग छात्रा अपने सीनियर से करती थी बात

नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत करने के दौरान पीड़िता मां ने बताया कि उनकी बेटी हमारी ही मल्टी में रहने वाले एक लड़का बात करता रहता था। जिसे बात नहीं करने के लिए समझाया था। क्योंकि उसे उस लड़के पर कुछ शंका थी। इसलिए बेटी को बात नहीं करने की चेतावनी दी थी। घटना वाले दिन उसी लड़के को अपने एक साथी के साथ मृतका की मल्टी में देखा गया था।

पुलिस ने लिफ्ट से लेकर छत तक के फिंगरप्रिंट लिए

पीड़िता मां की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच करने मल्टी पर पहुंची तो वहां पर मृतका के अपार्टमेंट से लेकर लिफ्ट और फिर छत तक सभी अलग अलग जगहों पर फिंगरप्रिंट लिए जा रहे है। इसके अलावा पुलिस को छत में कुर्सी मिली है। पुलिस यह भी पता करने में लगी है कि छत पर कुर्सी कौन और किस काम से लाया।

मामले की जांच बरवाड़ा थाना क्षेत्र के पुलिस उपअधीक्षक अमर कुमार पांडे कर रहे है। उन्होंने बतायाकि मां की शिकायत पर केस दर्ज कर दो लोगों को अरेस्ट किया है जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं गिरफ्तार किए गए युवकों से पुलिस यह पता करने में लगी है कि युवती को धक्का क्यो दिया गया और उनके साथ इस क्राइम में और कौन कौन शामिल है साथ ही उनके कहां छिपे हो सकते है।

उल्लेखनीय है कि घटना में नाबालिगों के नाम सामने आने के बाद जिला कल्याण समिति के प्रेसिडेंट उत्तम मुखर्जी ने कमेटी ने पूरी वारदात का संज्ञान ले लिया गया समिति के सदस्य घटनास्थल पर जांच करने के बाद ही अपना पक्ष रखेगी।

इसे भी पढ़े- पिता के सामने 19 साल के बेटे की कर दी हत्या, बीच सड़क खून से सनी लाश छोड़कर भाग गए हत्यारे