भरतपुर (bharatpur). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने भरतपुर में तस्कर जुनैद और उसके साथी नासिर के परिवार के लिए तिजोरी खोल दी है। सरकार की तरफ से दोनों को 15-15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही गई है। साथ ही राज्य मंत्री जाहिदा हिना ने दोनों परिवार को 5-5 लाख रुपए अपनी ओर से देने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा दोनों परिवारों में से एक एक व्यक्ति को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनाने के लिए भी सरकार राजी हो गई है । इस पूरे घटनाक्रम में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। परिवार के लोगों का कहना है चार अन्य आरोपियों को भी जल्द ही हिरासत में लिया जाए। इस पूरे मामले में अब कुछ देर में दोनों शवों को सुपुर्द ए खाक करने की तैयारी की जा रही है। मामला भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र का है।
ये था पूरा मामला
दरअसल भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र में स्थित घाटमीका गांव में रहने वाले जुनैद और नासिर को हरियाणा में कुछ लोगों ने जिंदा जला दिया । जुनैद और नासिर दोनों ड्राइवर थे, जुनैद पर गौ तस्करी के 5 केस दर्ज थे और वह 4 हजार रुपए का राजस्थान सरकार का इनामी था। आरोप है कि हरियाणा के रहने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता और कुछ गौ रक्षकों ने इन दोनों को बुधवार को अपहरण किया और गुरुवार शाम इन दोनों की लाशें हरियाणा राज्य के भिवानी जिले में स्थित लोहारों जंगलों में मिले। हालांकि दोनों संगठनों इस बता से पूरी तरह इंकार किया है।
जलती हुई गाड़ी में बरामद हुए दोनो के शव
कल शाम को जब इनके शव बरामद किए उसके बाद भरतपुर पुलिस के हवाले दोनों के जले हुए शव कर दिए गए। परिवार के लोगों को इसका पता चला तो कोहराम मच गया, परिवार के लोगों ने शवों को सुपुर्द ए खाक करने से इंकार कर दिया। आज घाटमीका गांव में महापंचायत बैठी। पंचायत में सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही। उधर परिवार के लोगों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाने तक शवों को सुपुर्द ए खाक करने से इंकार कर दिया।
दोनो पीड़ितों के परिवार को मिली ये सुविधा
महापंचायत में आसपास के गांवों के हजारों लोग आ पहुंचे। माहौल बिगड़ने के अंदेशे से भरतपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव और भरतपुर एसपी श्याम सिंह सात से आठ थानों का पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे। कुछ देर में राज्यमंत्री जाहिदा खान भी वहां आ गई। भरतपुर की ही रहने वाली जाहिदा खान ने सरकार और पीड़ित पक्ष के बीच में वार्ता कराई उसके बाद दोनों परिवारों को 15-15 लाख रुपए सरकार से दिलाए और 5-5 लाख रुपए अपनी ओर से देने की बात कही। साथ ही सरकारी नौकरी की भी बात कही और यह भी कहा गया कि विधानसभा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जैसे ही समय मिलता है वैसे ही दोनों परिवारों को और भी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। उधर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक आरोपी हुआ गिरफ्तार
अब बात हरियाणा के रहने वाले आरोपियों की..... इस मामले में नासिर और जुनैद के परिवार वालों ने हरियाणा के मानेसर में रहने वाले मोनू मानेसर और उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। मोनू बजरंग दल का संयोजक है और गौ रक्षक भी है। मोनू ने आज सवेरे राजस्थान सरकार के लिए एक वीडियो जारी करके कहा कि उसका इस पूरे घटनाक्रम से कोई लेना देना नहीं है। एसपी भरतपुर श्याम सिंह ने कहा कि कुछ देर पहले एक आरोपी को पकड़ा गया है । बाकी अन्य की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव का कहना है कि स्पेशल ऑफिसर की टीम तैयार की गई है, साथ ही हरियाणा पुलिस के लगातार संपर्क में हैं।
इसे भी पढ़े- भरतपुर में बढ़ी टेंशनः 2 युवकों के जलाने के मामले में जुड़ा गौ तस्करी का एंगल, AIMIM के सुप्रीमों की हुई इंट्री
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।