सार

राजस्थान के भरतपुर शहर के दो समुदाय विशेष के युवको को हरियाणा में जलाने के मामले में अब दो प्रदेशों की पुलिस जांच में जुट गई है। जिन पीड़ितों को जलाया गया है, उनके खिलाफ भी दर्ज है कई केस। इसके बाद कयास लग रहे है कि बदल सकते है जांच का एंगल।

भरतपुर (bharatpur). राजस्थान के भरतपुर शहर के पहाड़ी थाना इलाके में स्थित घाटमिका गांव में रहने वाले जुनैद और नासिर के हत्या के मामले में हरियाणा और राजस्थान पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। जहां हरियाणा में भिवानी जिले के पुलिस अलग से जांच कर रही है और इधर भरतपुर की पुलिस अलग पड़ताल कर रही है। दोनो जिलों में अलग अलग जांच पड़ताल के बीच बड़ा खुलासा हुआ है।

पीड़ित के खिलाफ भी दर्ज है कई केस

जिस जुनैद को मारने का आरोप लग रहा है कि बताया जा रहा है उस जुनैद पर पांच केस दर्ज हैं अलग अलग थानों में गौ तस्करी के। इसका खुलासा खुद रेंज आईजी भरतपुर गौरव श्रीवास्तव ने किया। उनका कहना था कि उन केसेज में जांच पड़ताल जारी है। उधर हरियाणा के भिवानी जिले के पुलिस अफसरों का कहना है कि दो युवक भरतपुर से लापता हुए थे उनके ही शव बताए जा रहे हैं। उनको जलाकर मारा गया, वे खुद जल गए, गाड़ी में अपने आप आग लगी... हर पहलू की जांच की जा रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।

जिस पर आरोप लगे उसने वीडियो कॉल कर दी सफाई

उधर इस पूरे मामले में जिस मोनू मानेसर का नाम आ रहा है वह हरियाणा के गुरुग्राम ईकाई का बजरंग दल संयोजक है। उसने वीडियो जारी कर कहा है कि हमारी टीमें गायों की रक्षा करती हैं। इसी कारण हमे बदनाम कर फंसाया जा रहा है। भरतपुर में मोनू के अलावा अनिल, श्रीकांत, रिंकू, लोकेश का भी नाम है। ये सभी लोग बजरंग दल से जुड़े हुए हैं। राजस्थान पुलिस ने इस मामले में स्पेशल अफसरों की टीम तैयार कर तैनात कर दी है। गांव में किसी तरह का आक्रोश नहीं फैले इस कारण पुलिस बंदोबस्त किया गया है। खुद आईजी और एसपी कैंप कर रहे हैं।

भरतपुर के युवको के साथ हुई घटना का मामला आज राजस्थान विधानसभा सदन में भी गूंजा। विधायक वाजिब अली ने जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह के मामले चैंकाने वाले हैं।

इसे भी पढ़े- भरतपुर में बढ़ी टेंशनः 2 युवकों के जलाने के मामले में जुड़ा गौ तस्करी का एंगल, AIMIM के सुप्रीमों की हुई इंट्री