दुल्हन विदा करा कर आ रही कार ने शादी का कार्ड बांटने जा रहे दूल्हे की बाइक को मारी टक्कर, पीछे बैठी मां की हुई मौत

Published : Apr 24, 2023, 08:26 PM ISTUpdated : Apr 24, 2023, 08:29 PM IST
accident

सार

राजस्थान के बारां शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां दुल्हन को लेकर लौट रही कार ने अपनी मां को लेकर वेडिंग इनविटेशन कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार दुल्हे को टक्कर मार दी। जहां आज मां की हुई मौत वहीं मौत से जंग लड़ रहा दूल्हा।

बारां (baran news). राजस्थान के बारां जिले में एक सड़क हादसे में दूल्हे की माताजी की मौत हो गई। हादसे में दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रविवार दोपहर का है, इस हादसे में महिला की मौत आज हुई है। मामले की जांच पड़ताल कर रही है सदर थाना पुलिस ने बताया कि अटरू थाना इलाके में रहने वाली राम भरोसी मीणा अपने बेटे राहुल के साथ बाइक पर सवार होकर राहुल की शादी के कार्ड बांटने जा रही थी।

मां को बैठा शादी के कार्ड बांटने निकला दूल्हा

सदर थाना इलाके में खेरोली तिराहे के नजदीक एक कार ने राहुल की बाइक को टक्कर मार दी। मां और बेटा दोनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। इस कार में नई नवेली दुल्हन अपने दूल्हे के साथ सवार थी। दूल्हा दुल्हन दोनों सदर थाना इलाके में स्थित दूल्हे के घर लौट रहे थे और वहां पर दुल्हन के स्वागत की तैयारियां की जा रही थी।

शादी के सपने देख रही दुल्हन की खुशियां हुई चकनाचूर

लेकिन इस सड़क हादसे ने घर में माहौल गमगीन कर दिया। राहुल और उसके माताजी रामभरोसे देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर आज यानि सोमवार की दोपहर राम भरोसी देवी की मौत हो गई। राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि राहुल की शादी अगले महीने होनी है मां और बेटा दोनों शादी की तैयारी में जुटे हुए थे। दोनों नजदीक ही बैंगनी गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे , लेकिन उससे पहले यह हादसा हो गया।

पुलिस ने इस मामले में टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है । उसकी कार को जप्त करने की कोशिश की जा रही है। हादसे के बाद कार चालक दूल्हा और दुल्हन दोनों को भगा कर ले गया था। फिलहाल इस मामले में कार में सवार दूल्हा और दुल्हन से पूछताछ नहीं की गई है।

इसे भी पढ़े- यूपी में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने भीड़ को रौंदा, पांच ने मौके पर दम तोड़ा, 12 से अधिक गंभीर

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची