CM गहलोत के उड़न खटोले ने दे दिया धोखा: स्टार्ट ही नहीं हुआ तो सड़क मार्ग से रवाना हुए मुख्यमंत्री, मचा हंगामा

हैरान करने वाला मामला राजस्थान के बांरा जिले से सामने आया है। यहां सीएम अशोक गहलोत के साथ अजीब वाक्या हुआ है। वे शहर से कोटा के लिए चॉपर से रवाना होना था लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी हैलीकॉप्टर नहीं स्टार्ट हुआ। तो वे सड़क मार्ग से रवाना हुए।

बांरा ( baran). राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के साथ मंगलवार को अजीब वाक्या हुआ। वे बांरा जिले से कोटा के लिए रवाना हो रहे थे, हैलीपैड पर पहुंच भी गए और कुछ ही देर में चैपर में बैठकर उनको रवाना होना था। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी चैपर शुरू नहीं हो सका। उसके इंजन ने काम करना बंद कर दिया। इसकी सूचना जब विभाग को लगी तो हडकंप मच गया। आनन फानन में सीएम को भी इस बारे में बताया गया तो सीएम फिर बांरा जिले से कोटा के लिए सड़क मार्ग से ही रवाना हुए। इस कारण वे आगे वाले कार्यक्रमों को लेकर लेट हो गए।

कोटा जाने के लिए हैलीकॉप्टर में बैठे पर वह स्टार्ट नहीं हुआ

Latest Videos

दरअसल मंगलवार को बांरा जिले में सीएम ने पशु पक्षियों के लिए बनाए गए एक हाईटेक अस्पताल का उद्घाटन किया था। इस उद्घाटन के बाद उन्होनें मंच से अपनी बात कही और करीब दस से पंद्रह मिनट के भाषण के बाद वे कोटा जाने के लिए वहां से निकल गए। गाड़ी से सीधे हैलीपैड की तरफ गए लेकिन वहां पर हैलीकॉप्टर ही शुरू नहीं हुआ। सीएम हर बार की तरह अपनी कार से उतरे और सीधे हैलीकॉप्टर में बैठ गए थे। लेकिन पांच से दस मिनट तक लगातार कोशिश करने के बाद भी जब हैलीकॉप्टर शुरू नहीं हुआ तो वे उससे उतरकर नजदीक ही स्थित सेफ रूम में चले गए।

रोड के रास्ते से निकले तो एक्टिव हुए सभी जिलों के एसएचओ

वहां कुछ देर इंतजार करने के बाद उनके लिए कार आई और उस गाड़ी से वे कोटा के लिए रवाना हुए। सीएम कोटा सड़क मार्ग से जा रहे हैं तो इसकी सूचना मिलते ही बांरा और कोटा जिले में रूट में पडने वाले सभी एसएचओ एक्टिव हो गए। रुट लाइन तैयार की गई। उसके बाद सीएम सीधे कोटा पहुंचे। हवाई मार्ग की जगह सड़क मार्ग से आने के कारण उनको पांच गुना ज्यादा समय लगा।

इसे भी पढ़े- PM नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से चंद घंटों पहले सीएम गहलोत ने मारा मास्टरस्ट्रोक, गुर्जर को लुभाने की कोशिश

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम