CM गहलोत के उड़न खटोले ने दे दिया धोखा: स्टार्ट ही नहीं हुआ तो सड़क मार्ग से रवाना हुए मुख्यमंत्री, मचा हंगामा

Published : Feb 15, 2023, 12:25 PM IST
सीएम गहलोत

सार

हैरान करने वाला मामला राजस्थान के बांरा जिले से सामने आया है। यहां सीएम अशोक गहलोत के साथ अजीब वाक्या हुआ है। वे शहर से कोटा के लिए चॉपर से रवाना होना था लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी हैलीकॉप्टर नहीं स्टार्ट हुआ। तो वे सड़क मार्ग से रवाना हुए।

बांरा ( baran). राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के साथ मंगलवार को अजीब वाक्या हुआ। वे बांरा जिले से कोटा के लिए रवाना हो रहे थे, हैलीपैड पर पहुंच भी गए और कुछ ही देर में चैपर में बैठकर उनको रवाना होना था। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी चैपर शुरू नहीं हो सका। उसके इंजन ने काम करना बंद कर दिया। इसकी सूचना जब विभाग को लगी तो हडकंप मच गया। आनन फानन में सीएम को भी इस बारे में बताया गया तो सीएम फिर बांरा जिले से कोटा के लिए सड़क मार्ग से ही रवाना हुए। इस कारण वे आगे वाले कार्यक्रमों को लेकर लेट हो गए।

कोटा जाने के लिए हैलीकॉप्टर में बैठे पर वह स्टार्ट नहीं हुआ

दरअसल मंगलवार को बांरा जिले में सीएम ने पशु पक्षियों के लिए बनाए गए एक हाईटेक अस्पताल का उद्घाटन किया था। इस उद्घाटन के बाद उन्होनें मंच से अपनी बात कही और करीब दस से पंद्रह मिनट के भाषण के बाद वे कोटा जाने के लिए वहां से निकल गए। गाड़ी से सीधे हैलीपैड की तरफ गए लेकिन वहां पर हैलीकॉप्टर ही शुरू नहीं हुआ। सीएम हर बार की तरह अपनी कार से उतरे और सीधे हैलीकॉप्टर में बैठ गए थे। लेकिन पांच से दस मिनट तक लगातार कोशिश करने के बाद भी जब हैलीकॉप्टर शुरू नहीं हुआ तो वे उससे उतरकर नजदीक ही स्थित सेफ रूम में चले गए।

रोड के रास्ते से निकले तो एक्टिव हुए सभी जिलों के एसएचओ

वहां कुछ देर इंतजार करने के बाद उनके लिए कार आई और उस गाड़ी से वे कोटा के लिए रवाना हुए। सीएम कोटा सड़क मार्ग से जा रहे हैं तो इसकी सूचना मिलते ही बांरा और कोटा जिले में रूट में पडने वाले सभी एसएचओ एक्टिव हो गए। रुट लाइन तैयार की गई। उसके बाद सीएम सीधे कोटा पहुंचे। हवाई मार्ग की जगह सड़क मार्ग से आने के कारण उनको पांच गुना ज्यादा समय लगा।

इसे भी पढ़े- PM नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से चंद घंटों पहले सीएम गहलोत ने मारा मास्टरस्ट्रोक, गुर्जर को लुभाने की कोशिश

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी