राजस्थान के मंत्री के हत्यारे भतीजे की खौफनाक हरकत: एक थप्पड़ का बदला लेने को बनाई इतनी शॉकिंग प्लानिंग

राजस्थान के निंबाहेड़ा में हुई फायरिंग में युवक की जान जाने के मामले में पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस पूरे मर्डर की प्लानिंग किसी गैंगस्टर या किसी मास्टरमांइड ने नहीं बल्कि प्रदेश के सहकारिता मंत्री के भतीजे ने एक थप्पड़ के बदले को की थी।

चित्तौड़गढ़ (chittorgarh). राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर के निंबाहेड़ा में 2 फरवरी कोहुई फायरिंग की घटना में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मर्डर की साजिश किसी गैंगस्टर या मास्टरमाइंड ने नहीं रची। मर्डर की प्लानिंग की राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के भतीजे ने। जिसने एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए अब तक दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया है। पढ़िए राजस्थान के मंत्री के हत्यारे भतीजे की कहानी......

जेल में बैठकर बनाई मर्डर की प्लानिंग

Latest Videos

पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि अजय पाल और अरविंद दोनों की दोस्ती जेल में सजा काटने के दौरान ही हुई। अरविंद ने जेल में ही अजय पाल को बंटी आंजना से रंजिश के बारे में बताया। इसके बाद जेल में ही अरविंद ने अजय पाल को मर्डर की सुपारी दी और कहा कि बंटी का मर्डर करने के बाद मुझे से 15 लाख रुपए ले लेना। जेल से छूटने के बाद ही अजय पाल ने इसके लिए प्लानिंग शुरू कर दी। उसने अपनी टीम बनाते हुए उसमें तीन दोस्त कृष्णपाल, सुरेश और रमेश को शामिल किया। इसके बाद चारों कई दिनों तक बंटी आंजना की आने जाने का रूट सहित अन्य सभी बातों का ध्यान रखते।

एक थप्पड़ मारने को लेकर बनाया खौफनाक प्लान

रैकी करने के दौरान दो बार आरोपियों ने बंटी आंजना को मौत के घाट उतारने की सोची लेकिन दोनों बार ही आरोपी कामयाब नहीं हो सके क्योंकि एक बार तो बंटी का परिवार उसके साथ था और दूसरी बार उसके दोस्त के साथ। हालांकि इसके बाद निंबाहेड़ा में हत्यारों ने बंटी को मौत के घाट उतार दिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बंटी ने अरविंद आंजना को कई समय पहले एक थप्पड़ मार दिया था। फैन फॉलोइंग और दबदबा पाने के लिए बंटी के दोस्त विकास नहीं है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ऐसे में पहले तो अरविंद ने विकास का मर्डर किया और फिर अब बंटी का।

वही पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी अजय पाल और कुशल पाल दोनो अलग-अलग राज्यों में फरारी काट रहे थे। लेकिन जब वह फेरारी काटने के दौरान प्रतापगढ़ आए तो पुलिस ने यहां उन्हें दबोच लिया।

इसे भी पढ़े- झारखंड में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, प्लानिंग के तहत किया मर्डर

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts