शिव मंदिर पहुंची महिला शिवलिंग पर थूकने लगी, चौंकाने वाला था उसका सच

Published : Aug 07, 2024, 12:40 PM IST
 other community woman dirty act in shiva temple

सार

राजस्थान के बांरा में एक शिव मंदिर में महिला ने पूजा कर रही महिलाओं पर थूक दिया और हंगामा किया। महिला को पुलिस हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार हो सकती है।

बांरा. खबर राजस्थान के बांरा जिले से है। आज सवेरे शिव जी के मंदिर में हंगामा हो गया। पूजा पाठ कर रही महिलाओं पर एक महिला ने थूकना और अपशब्द बोलना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद हंगामा मच गया। मामला पुलिस तक पहुंचा और फिर पुलिस उस महिला को हिरासत में लेकर थाने आई। मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है। महिला समाज विशेष यानी मुस्लिम समाज की बताई जा रही है।

बांरा के प्रचीन शिव मंदिर की यह घटना

दरअसल, कोतवाली थाना इलाके में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में यह घटना हुई। देव कल्याण रायजी महाराज के मंदिर में आज सवेरे से पूजा चल रही थी। सावन के मौके पर महिलाएं और अन्य लोग शिव जी का अभिषेक कर रही थीं। इसी दौरान पीले कपड़े पहनकर एक महिला मंदिर में आई और तेजी से चीखने चिल्लाने लगी। शिव जी का अभिषेक कर रही महिलाओं को धक्का मारा और वहां से हटाने लगी। बोली पूजा बंद करो और यहां से बाहर निकल जाओ। उसने महिलाओं पर थूकना शुरू कर दिया और शिवलिंग पर भी थूकने लगी।

महिला दूसरे समुदाय की, तीन से रोज आ रही मंदिर

बारां में मंदिर के पुजारी देवी शंकर शर्मा को भी सूचना दी गई। उधर पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। पता चला कि महिला समुदाय विशेष की है। वह दो-तीन दिन से लगातार मंदिर आ रही थी। आज उसने इस तरह की घटिया हरकतें शुरू कर दी। कोतवाली थानाधिकारी राम विलास ने बताया कि महिला के परिवार को बुलाया गया तो पता चला कि महिला मानसिक रूप से सही नहीं है। फिलहाल उसके दस्तावेज जांच कर रहे हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी