शिव मंदिर पहुंची महिला शिवलिंग पर थूकने लगी, चौंकाने वाला था उसका सच

राजस्थान के बांरा में एक शिव मंदिर में महिला ने पूजा कर रही महिलाओं पर थूक दिया और हंगामा किया। महिला को पुलिस हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार हो सकती है।

बांरा. खबर राजस्थान के बांरा जिले से है। आज सवेरे शिव जी के मंदिर में हंगामा हो गया। पूजा पाठ कर रही महिलाओं पर एक महिला ने थूकना और अपशब्द बोलना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद हंगामा मच गया। मामला पुलिस तक पहुंचा और फिर पुलिस उस महिला को हिरासत में लेकर थाने आई। मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है। महिला समाज विशेष यानी मुस्लिम समाज की बताई जा रही है।

बांरा के प्रचीन शिव मंदिर की यह घटना

Latest Videos

दरअसल, कोतवाली थाना इलाके में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में यह घटना हुई। देव कल्याण रायजी महाराज के मंदिर में आज सवेरे से पूजा चल रही थी। सावन के मौके पर महिलाएं और अन्य लोग शिव जी का अभिषेक कर रही थीं। इसी दौरान पीले कपड़े पहनकर एक महिला मंदिर में आई और तेजी से चीखने चिल्लाने लगी। शिव जी का अभिषेक कर रही महिलाओं को धक्का मारा और वहां से हटाने लगी। बोली पूजा बंद करो और यहां से बाहर निकल जाओ। उसने महिलाओं पर थूकना शुरू कर दिया और शिवलिंग पर भी थूकने लगी।

महिला दूसरे समुदाय की, तीन से रोज आ रही मंदिर

बारां में मंदिर के पुजारी देवी शंकर शर्मा को भी सूचना दी गई। उधर पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। पता चला कि महिला समुदाय विशेष की है। वह दो-तीन दिन से लगातार मंदिर आ रही थी। आज उसने इस तरह की घटिया हरकतें शुरू कर दी। कोतवाली थानाधिकारी राम विलास ने बताया कि महिला के परिवार को बुलाया गया तो पता चला कि महिला मानसिक रूप से सही नहीं है। फिलहाल उसके दस्तावेज जांच कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में इंटरनेशनल मूछ नर्तक, पहनावा ऐसा की न हटें लोगों की निगाहें
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
LIVE: पीएम मोदी ने सुनाई मिस्टर परमार की कहानी | PM Modi | Nikhil Kamath |
महाकुंभ 2025