भाई ने बहन को बना दिया विधवा: सामने जीजा को मार डाला, 6 महीने पहले हुई थी शादी

राजस्थान के झुझुनूं जिले में एक महिला के भाई ने उसके पति की हत्या कर दी। आरोपी भाई शादी से नाराज था और उसने बहन के सामने ही उसके पति पर हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

झुझुनूं. राजस्थान के झुझुनूं जिले से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। हत्या का आरोपी भाई और उसके दोस्त फरार है। सभी ने मिलकर बहन के सामने ही उसके पति की हत्या कर दी। बहन ने अभी छह महीने पहले ही शादी की थी। आरोपी इस शादी से नाराज चल रहा था और कसम खा चुका था कि वह जीजा को मार डालेगा। जिले की सूरजगढ़ पुलिस इस केस की जांच कर रही है।

शादी के बाद बहन झुझुनूं से गाजियाबाद हो गई थी शिफ्ट

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि कुशलपुरा इलाके में रहने वाली मोनिका ने इसी साल जनवरी में नजदीक के कस्बे में रहने वाले अंकित जाट से शादी की थी। परिवार शादी को तैयार नहीं था तो दोनो ने भागकर लव मैरिज की थी। गाजियाबाद जाकर आर्य समाज में शादी रचाई और कुछ दिन वहीं रहे। उसके बाद सूरजगढ़ इलाके में आकर रहने लगे थे। अंकित सूरजगढ़ का ही रहने वाला था और उसका ट्रांसपोर्ट का काम था।

जिस बहन ने भाई को जेल से निकाला उसी को बना दिया विधवा

अंकित और मोनिका की पहचान पिछले साल उस समय हुई थी जब मोनिका के भाई रिंकू को चोरी के एक मामले में पुलिस ने अरेस्ट किया था। उसके बाद मोनिका के परिवार ने अंकित की मदद ली थी, तब जाकर रिंकू बाहर आ सका था। लेकिन अब उसी बहन को इस दरिंदे भाई ने जिंदगी भर का दुख दे दिया।

बहन के सामने जीजा को काट दिया, नहीं मरा तो गोली मार दी

पुलिस ने बताया कि रिंकू ने अंकित की हत्या करने की धमकी दी थी। कल रात वह बहन मोनिका के घर पहुंचा और वहां जाकर अंकित को बाहर बुलाया। उसके बाद अंकित के हाथ काट दिए और उसे गोली मार दी। इस हत्याकांड के बाद रिंकू फरार है। पत्नी मोनिका का रो रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में दर्दनाक हादसा: परिवार के 5 लोगों की मौत, चमत्कार से बचा एक बच्चा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में इंटरनेशनल मूछ नर्तक, पहनावा ऐसा की न हटें लोगों की निगाहें
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
LIVE: पीएम मोदी ने सुनाई मिस्टर परमार की कहानी | PM Modi | Nikhil Kamath |
महाकुंभ 2025