कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसी गलती, मोबाइल के चक्कर में आधे परिवार की मौत

राजस्थान के बारां जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो हम सबको सावधान करती है। यहां मोबाइल चार्ज पर लगाने के दौरान अचानक हाई वोल्टेज करंट आने के कारण परिवार के तीन सदस्य चिपक गए।‌ जिनमें से दो की मौत हो गई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 18, 2024 8:45 AM IST

बारां. खबर राजस्थान के बारां जिले से है। जहां एक बड़ी घटना हुई है। मोबाइल चार्ज पर लगाने के दौरान अचानक हाई वोल्टेज करंट आने के कारण परिवार के तीन सदस्य चिपक गए।‌ जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। तीसरी बहुत पूरी हालत में अस्पताल में भर्ती है। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है।‌

भाभी देवर को बचाने के चक्कर में चिपक गई

कस्बा थाना पुलिस ने बताया कि सानवाड़ा रोड पर रहने वाले धर्मेंद्र उसकी भाभी और उसके भाई के साथ यह घटना हुई है। धर्मेंद्र सवेरे अपना मोबाइल फोन चार्ज पर लगा रहा था। इस दौरान उसका भाई कपिल कमरे में मौजूद था। मोबाइल फोन चार्ज पर लगाते समय अचानक धर्मेंद्र को जोर का झटका लगा । कपिल कुछ समझ नहीं सका उसने जैसे ही अपने भाई को संभाला वह भी करंट की चपेट में आ गया। पास वाले कमरे में काम कर रही धर्मेंद्र की भाभी चांदनी भी देवर को बचाने के चक्कर में चिपक गई ।

कुछ दिन पहले पति की हुई है मौत

तीनों काफी देर तक इसी हालत में पड़े रहे। जब करंट खत्म हुआ तब जाकर तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया । लेकिन तब तक कपिल और धर्मेंद्र की मौत हो चुकी थी।‌ चांदनी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।‌ उल्लेखनीय है कि परिवार अभी एक सदमें से उबरा भी नहीं था और एक महीने के भीतर ही परिवार को दोहरा आघात लगा है। पिछले महीने ही चांदनी के पति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसके बाद से परिवार खुद को संभालने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अब एक साथ दो भाइयों की भी जान चली गई।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Dr Sudhanshu Trivedi LIVE: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव
Hemant Soren Jharkhand CM फिर बनेंगे? जेल से बाहर आने के बाद चर्चा तेज| Kalpana Soren| Champai Soren
Supaul Madhubani Bridge Collapsed: Bihar में 11 दिन के अंदर गिरा 5वां पुल, Tejashwi ने बोला हमला
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
Hemant Soren मामले में ED ने को कैसे लगा जोर का झटका? किस मांग को High Court ने ठुकरा दी