ट्रेन में 10 साल की बच्ची से गैंगरेप, परिवार के साथ अजमेर जियारत करने गई थी मासूम

अजमेर में ख्वाजा की दरगाह पर परिवार के साथ जियारत करने आई एक 10 साल की बच्ची से दरिंदों ने गैंगरेप किया। मासूम के साथ यह हैवानियत ट्रेन की बोगी में की गई। पीड़ित परिवार मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है।

अजमेर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से अपने परिवार के साथ अजमेर में ख्वाजा की दरगाह पर आए परिवार दस साल की बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। बच्ची को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है और वह बयान देने के हालात में नहीं है। उसके शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान हैं चेहरे और गर्दन पर कई जगहों पर दातों से काटने के निशान हैं। मामले की जांच अजमेर की जीआरपी पुलिस कर रही है।

परिवार के साथ अजमेर में जियारत करने आई थी मासूम

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि परिवार पंद्रह दिन पहले ग्वालियर ने निकला था और उसे आज रात वापस ग्वालियर के लिए ट्रेन पकड़नी थी। वे अजमेर में जियारत करने आए थे। परिवार में आठ से दस सदस्य हैं। इनमें बच्ची के माता पिता और दादी एवं अन्य लोग शामिल हैं। कल रात वे लोग अजमेर में रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर चार और पांच के नजदीक सो रहे थे। देर रात करीब तीन बजे कुछ लोग आए और उन्होनें मुंह दबाकर बच्ची का अपहरण कर लिया और साथ ही वहां रखे कुछ बैग भी ले गए। उन बैग में परिवार का सामान भी था।

ट्रेन की बोगी में खून से लथपथ मिली मासूम बच्ची

आज तड़के करीब साढ़े चार बजे जब बच्ची का पिता जागा तो बच्ची वहां नहीं मिली। जीआरपी को सूचना दी गई तो तुरंत जांच पड़ताल शुरू हो गई। पता चला कि वहां खडत्री एक ट्रेन की एक बोगी में बच्ची फर्श पर बदहवास हालात में मिली। उसके साथ गैंगरेप होने की बात सामने आ रही है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह बयान देने तक की हालत में नहीं है। बच्ची की दादी ने पुलिस को बताया कि वे लोग वापस जाने वाले थे, लकिन कल रात पोती को कोई उठा ले गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है। परिवार इस घटना के बाद से सदमें में है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
राहुल की राह पर प्रियंका... सांसद के तौर पर शपथ में दिखा वही अंदाज, मां सोनिया के साथ ली एंट्री
जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला