
अजमेर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से अपने परिवार के साथ अजमेर में ख्वाजा की दरगाह पर आए परिवार दस साल की बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। बच्ची को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है और वह बयान देने के हालात में नहीं है। उसके शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान हैं चेहरे और गर्दन पर कई जगहों पर दातों से काटने के निशान हैं। मामले की जांच अजमेर की जीआरपी पुलिस कर रही है।
परिवार के साथ अजमेर में जियारत करने आई थी मासूम
पुलिस ने बताया कि परिवार पंद्रह दिन पहले ग्वालियर ने निकला था और उसे आज रात वापस ग्वालियर के लिए ट्रेन पकड़नी थी। वे अजमेर में जियारत करने आए थे। परिवार में आठ से दस सदस्य हैं। इनमें बच्ची के माता पिता और दादी एवं अन्य लोग शामिल हैं। कल रात वे लोग अजमेर में रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर चार और पांच के नजदीक सो रहे थे। देर रात करीब तीन बजे कुछ लोग आए और उन्होनें मुंह दबाकर बच्ची का अपहरण कर लिया और साथ ही वहां रखे कुछ बैग भी ले गए। उन बैग में परिवार का सामान भी था।
ट्रेन की बोगी में खून से लथपथ मिली मासूम बच्ची
आज तड़के करीब साढ़े चार बजे जब बच्ची का पिता जागा तो बच्ची वहां नहीं मिली। जीआरपी को सूचना दी गई तो तुरंत जांच पड़ताल शुरू हो गई। पता चला कि वहां खडत्री एक ट्रेन की एक बोगी में बच्ची फर्श पर बदहवास हालात में मिली। उसके साथ गैंगरेप होने की बात सामने आ रही है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह बयान देने तक की हालत में नहीं है। बच्ची की दादी ने पुलिस को बताया कि वे लोग वापस जाने वाले थे, लकिन कल रात पोती को कोई उठा ले गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है। परिवार इस घटना के बाद से सदमें में है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।