मर्डर के बाद लाश मगरमच्छ को खिला दी, बहन के इश्क का भाई ने यूं किया THE END

बहन के साथ इश्क किया तो भाई ने प्रेमी को पहले तो खतरनाक तरीके से मार डाला। इसके बाद उसकी लाश को चंबल के भूंखे मगरमच्छों को खिला दी। यह शॉकिंग घटना राजस्थान के धौलपुर जिले के है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 17, 2024 12:18 PM IST

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले में एक खतरनाक हत्याकांड हुआ है। करीब डेढ़ महीने पहले हुए हत्या कांड के बाद पुलिस को अभी तक लाश नहीं मिली है, लेकिन पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।‌ घटना धौलपुर जिले के निहालगंज थाना इलाके की है । पुलिस ने इस मामले में गौरव ठाकुर नाम के एक युवक को कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था और अब उसके दो साथी सोनू ठाकुर और रोहित उर्फ बंटी को उत्तर प्रदेश बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है वह वहां फरारी काट रहे थे ।

'मेरी बहन को छोड़ दे...नहीं तो अंजाम बुरा होगा'

निहालगंज थाना पुलिस ने बताया कि गौरव ठाकुर की बहन के साथ गांव में ही रहने वाले आनंद शर्मा नाम के एक युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था । गौरव ने आनंद को एक बार समझाने की कोशिश की लेकिन आनंद ने गौरव की बहन का पीछा नहीं छोड़ा‌ आनंद का कहना था कि उसकी बहन भी उसके साथ रहना चाहती है । इसी बात पर उन में विवाद हुआ और गौरव में अपने साथियों के साथ मिलकर आनंद की हत्या कर दी ।

लाश को चंबल में भूखे मगरमच्छों को खिला दी

हत्या करने के बाद लाश को चंबल में भूखे मगरमच्छों के सामने फेंक दिया गया। करीब डेढ़ महीने पहले हुए इस हत्याकांड में पुलिस अभी तक लाश बरामद नहीं कर सकी है। लेकिन आनंद के भाई जितेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने गौरव ठाकुर समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और अब तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनू और रोहित की गिरफ्तारी में यूपी पुलिस ने भी अहम भूमिका निभाई है । पुलिस अभी भी लाश बरामद करने की कोशिश में लगी हुई है।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

West Bengal Train Accident Update: रेल हादसे में किसकी गलती| Ashwini Vaishnaw| Kanchanjunga Express
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार