
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के नजदीक नीम का थाना जिले में एक बैंक कर्मी महिला का शव मिला है । वह कल रात अपने पति से मिलने के लिए पार्क में गई थी। आज सवेरे उसका शव पुलिस ने बुरी हालत में बरामद किया है । उसके परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है। पति का फोन नॉट रीचेबल है। पुलिस और लड़की के माता-पिता लगातार उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। घटना की जांच नीम का थाना पुलिस कर रही है ।
3 महीने से पति पत्नी में चल रहा था विवाद
पुलिस ने बताया कि भरोला रोड पर 30 साल की शिखा का शव बरामद हुआ है । उसके पति का नाम पंकज है। शिखा और पंकज दोनों ने 6 महीने पहले लव मैरिज की थी । लेकिन 3 महीने से दोनों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था ।
शिखा और पंकज बैंक में करते थे नौकरी
शिखा और पंकज दोनों बडौदा क्षेत्रीय राजस्थान ग्रामीण बैंक में काम करते थे । दोनों की मुलाकात वहीं पर हुई थी। लेकिन कुछ समय पहले पंकज का ट्रांसफर नीमकाथाना में ही किसी दूसरी शाखा में हो गया था । बताया जा रहा है तभी से दोनों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों अलग रह रहे थे ।
पति से मिलने पार्क गई थी शिखा
शिखा कल रात करीब 9:00 बजे नजदीक के पार्क में पंकज से मिलने गई थी । लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी । शिखा के माता-पिता ने नीम का थाना पुलिस में बेटी की मिसिंग रिपोर्ट दी थी । आज करीब 11:00 बजे बेटी का शव पुलिस ने बरामद किया है । जो बुरी हालत में मिला है । पंकज पर हत्या का आरोप लग रहा है । उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।