मौज मस्ती करते चली गई 3 बच्चों की जान, परिवार में मचा कोहराम

राजस्थान के बाडमेर शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहं एक बरसाती नाले में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक के घर में मातम पसर गया है।

sourav kumar | Published : Aug 4, 2024 8:43 AM IST

राजस्थान में डूबे बच्चे। राजस्थान के बाडमेर शहर के नजदीक बालोतरा इलाके में स्थित बुडिवाड़ा गांव में खेलने के दौरान पानी से भरे गड्‌ढे में डूबने की वजह से तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की उम्र पांच साल से लेकर दस साल के बीच है, जो इस प्रकार है- मुकेश (8 साल),पवनी (5 साल) और देवाराम (10 साल) है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया-"काफी देर तक बच्चे गायब थे। परिजनों ने तलाश शुरू की। इसके बाद घर से आधा किलोमीटर दूर स्थित बरसाती नाले में तीनों के शव मिले। देर रात करीब 12 बजे डेड बॉडी को निकाला गया, जिनका पोस्टमार्टम आज किया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के परिवार वालों ने ढूंढने के दौरा पाया कि बच्चे के चप्पल बरसाती नाले के नजदीक दिखी। उन्हें तुरंत ये शक हो गया कि बच्चे डूब गए हैं। तत्काल इसकी जानकारी गांव के सरपंच को दी गई। बाद में पुलिस जेसीबी लेकर घटनास्थल पर पहुंची। करीब तीन घंटे तक खुदाई की गई। सबसे पहले पवनी का शव दिखा। कुछ देर और खुदाई करने के बाद मुकेश और देवाराम के शव भी मिल गए।

Latest Videos

बाड़मेर शहर के 1 और हादसे में मौत

पुलिस ने बताया-"बच्चे बरसाती नाले में नहाने और मौज मस्ती के लिए उतर गए थे। लेकिन दलदल में फंसते चले गए। इससे पहले शनिवार शाम बाड़मेर शहर में ही पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनो भाई थे और खेत पर काम करने वाले अपने पिता को खाना देकर वापस लौट रहे थे। उनकी भी जान बरसाती नाले में मौज मस्ती करने के वजह से चली गई।"

बता दें कि इन दिनों पूरे राज्य में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। हाल ही में जयपुर शहर में बेसमेंट में सोने के दौरान पानी में डूब जाने से तीन लोगों की जान चली गई थी, जो भाई-बहन थे।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सागर में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?