राजस्थान से पहली बार क्रिकेट को लेकर आई बड़ी खबरः मास्टर आईडी से 2 व्यक्ति लगवा रहे थे सट्टा, पर धराए

Published : Mar 10, 2023, 08:17 PM IST
आरोपी

सार

राजस्थान के बाड़मेर शहर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने मास्टर आईडी के जरिए क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। मास्टर आईडी में करोड़ों का क्रेडिट बैलेंस देखकर एक बार तो पुलिस भी हैरान रह गई।

बाड़मेर (barmer news). बालोतरा थाना पुलिस ने गुरुवार को गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर सोशल मीडिया पर ग्राहकों को लिंक और आईडी- पासवर्ड भेज कर मास्टर आईडी के जरिए क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलवाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास मिले दो मोबाइल में 2 करोड़ 37 लाख 15 हजार रुपए का क्रेडिट बैलेंस एवं हिसाब किताब मिला है। एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी मोहनलाल प्रजापत निवासी किटनोद थाना जसोल एवं हरी माली निवासी बालोतरा को गिरफ्तार किया गया है।

सोशल मीडिया पर लगवाते थे ऑनलाइन सट्टा

क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने के बारे में गुरुवार को थाना अधिकारी उगमराज सोनी को मुखबिर से सूचना मिली। फिर समदड़ी रोड पर हाथ में एक बड़ा मोबाइल लेकर बैठे आरोपी मोहनलाल प्रजापत को घेरा देकर डिटेन किया। इसके पास से कुल 2 मोबाइल मिले। एक मोबाइल में सुपर मास्टर आईडी खोली हुई थी, दूसरे मोबाइल में मास्टर आईडी से ग्राहकों को अलग-अलग आईडी व पासवर्ड जनरेट कर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने व्हाट्सएप के जरिए आईडी-पासवर्ड व लिंक भेजा हुआ था। इसी मोबाइल में सट्टा लगाने का हिसाब किताब भी मिला।

सुपर आईडी को ओपन कर बैंलस देखा तो चौंक गए पुलिस वाले

आरोपी के पास मिले पहले मोबाइल के वेब ब्राउज़र पर एक सुपर मास्टर आईडी खुली हुई थी। इस आईडी में कुल 2 करोड़ 37 लाख 15 हजार का क्रेडिट बैलेंस मिला। पूछताछ में मोहन लाल ने बालोतरा निवासी हरी माली के लिए काम करना बताया। इसके लिए हरि उसे 15000 रुपये महीना देता था। हरि सिंह द्वारा मोहनलाल को क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने सुपर मास्टर आईडी दी हुई है। ग्राहकों की मांग के अनुसार मोहनलाल आईडी व पासवर्ड जनरेट कर ग्राहकों को लिंक, यूजर आईडी व पासवर्ड व्हाट्सएप के जरिए भेजता था। इस पर मोहन की सूचना पर आरोपी हरि सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस ने बताया कि प्रदेश में इस तरह की संभवत है यह पहली ही रेड है।

इसे भी पढ़े- India vs Pakistan: कहीं बिग स्क्रीन लगी तो कहीं गर्म हुआ सट्टा बाजार, फैंस पर चढ़ा सुपर संडे का खुमार

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल