राजस्थान से पहली बार क्रिकेट को लेकर आई बड़ी खबरः मास्टर आईडी से 2 व्यक्ति लगवा रहे थे सट्टा, पर धराए

राजस्थान के बाड़मेर शहर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने मास्टर आईडी के जरिए क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। मास्टर आईडी में करोड़ों का क्रेडिट बैलेंस देखकर एक बार तो पुलिस भी हैरान रह गई।

बाड़मेर (barmer news). बालोतरा थाना पुलिस ने गुरुवार को गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर सोशल मीडिया पर ग्राहकों को लिंक और आईडी- पासवर्ड भेज कर मास्टर आईडी के जरिए क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलवाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास मिले दो मोबाइल में 2 करोड़ 37 लाख 15 हजार रुपए का क्रेडिट बैलेंस एवं हिसाब किताब मिला है। एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी मोहनलाल प्रजापत निवासी किटनोद थाना जसोल एवं हरी माली निवासी बालोतरा को गिरफ्तार किया गया है।

सोशल मीडिया पर लगवाते थे ऑनलाइन सट्टा

Latest Videos

क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने के बारे में गुरुवार को थाना अधिकारी उगमराज सोनी को मुखबिर से सूचना मिली। फिर समदड़ी रोड पर हाथ में एक बड़ा मोबाइल लेकर बैठे आरोपी मोहनलाल प्रजापत को घेरा देकर डिटेन किया। इसके पास से कुल 2 मोबाइल मिले। एक मोबाइल में सुपर मास्टर आईडी खोली हुई थी, दूसरे मोबाइल में मास्टर आईडी से ग्राहकों को अलग-अलग आईडी व पासवर्ड जनरेट कर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने व्हाट्सएप के जरिए आईडी-पासवर्ड व लिंक भेजा हुआ था। इसी मोबाइल में सट्टा लगाने का हिसाब किताब भी मिला।

सुपर आईडी को ओपन कर बैंलस देखा तो चौंक गए पुलिस वाले

आरोपी के पास मिले पहले मोबाइल के वेब ब्राउज़र पर एक सुपर मास्टर आईडी खुली हुई थी। इस आईडी में कुल 2 करोड़ 37 लाख 15 हजार का क्रेडिट बैलेंस मिला। पूछताछ में मोहन लाल ने बालोतरा निवासी हरी माली के लिए काम करना बताया। इसके लिए हरि उसे 15000 रुपये महीना देता था। हरि सिंह द्वारा मोहनलाल को क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने सुपर मास्टर आईडी दी हुई है। ग्राहकों की मांग के अनुसार मोहनलाल आईडी व पासवर्ड जनरेट कर ग्राहकों को लिंक, यूजर आईडी व पासवर्ड व्हाट्सएप के जरिए भेजता था। इस पर मोहन की सूचना पर आरोपी हरि सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस ने बताया कि प्रदेश में इस तरह की संभवत है यह पहली ही रेड है।

इसे भी पढ़े- India vs Pakistan: कहीं बिग स्क्रीन लगी तो कहीं गर्म हुआ सट्टा बाजार, फैंस पर चढ़ा सुपर संडे का खुमार

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025