बर्थडे सेलिब्रेट करने 250 किलोमीटर दूर आया कपल: तोहफे में मिली मौत, इतना भीषण हादसा कि कार बन गई ओपन जीप

राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर से खतरनाक सड़क हादसा सामने आया है। भीषण रोड एक्सीडेंट में प्रेमी जोड़े की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों के शव गाड़ी में इतनी बुरी तरह फंसे की पुलिस को उनको निकालने में घंटों का समय लग गया।

Sanjay Chaturvedi | Published : Mar 10, 2023 2:27 PM IST

जयपुर (jaipur news). राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में प्रेमी प्रेमिका की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि दोनों के शव गाड़ी में इस कदर फस गए कि उन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस को घंटों का समय लग गया। दोनों राजधानी जयपुर में बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए आए थे। वापस लौटते वक्त यह हादसा हुआ। जहां उनकी कार एक पिकअप गाड़ी से टकरा गई। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

दिल्ली से बर्थ डे मनाने जयपुर आया कपल

Latest Videos

हादसा अलवर के बड़ौदामेव गांव के पास दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में कपिल (29) और उसकी गर्लफ्रेंड सृष्टि दोनों दिल्ली के रहने वाले थे। 10 मार्च को सृष्टि का जन्मदिन था। इसीलिए दोनों राजधानी जयपुर आए थे। बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद दोनों वापस लौट रहे थे। इसी वक्त यह हादसा हुआ।

कार बनी ओपन जीप, ऐसे चिपकी बॉडी की घंटों मशक्कत के बाद निकली

जानकारी के मुताबिक कपल की स्विफ्ट कार तेज रफ्तार में थी जो सामने चल रही पिकअप गाड़ी में जा घुसी। हादसे में गाड़ी की ऊपरी छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर अलग हो गई। जिसे देखने पर ऐसा लगता हो कि यह कोई स्विफ्ट कार नहीं बल्कि ओपन जीप हो। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस को गाड़ी के अंदर से कपल के शव निकालने में करीब डेढ़ से 2 घंटे लग गए। वहीं हादसे में जान गंवाने वाला कपिल अपने मां-बाप के इकलौता बेटा था। जिसकी दो बहनों की शादी पहले ही हो चुकी है।

इसे भी पढ़े- Shocking Accident: 30 फीट ऊंचे पुल से गिरी मां-बेटी, मां की कमर टूटी-मासूम के पैर में फ्रैक्चर, किसी ने धक्का दिया या हादसा

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?