अनजान शख्स के लिए दरवाजा खोलने की भूल जीवन पर पड़ी भारीः रेप के बाद थिनर डाल लगा दी आग, लाख कोशिश की लेकिन..

Published : Apr 08, 2023, 01:42 PM IST
 Gurugram shocker rape

सार

राजस्थान के बाड़मेर शहर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। दोपहर के समय घर में अकेली रह रही महिला का अनजान शख्स के लिए दरवाजा खोलना जीवन की सबसे बड़ी भूल साबित हो गई। आरोपी ने ऐसी हालत कर दी की गलती सुधारने को जिंदगी ही नहीं बची। इलाके में मचा बवाल।

बाड़मेर (barmer).  दिल दहलाने वाली खबर बाड़मेर शहर से है। यहां तीस साल की महिला अपने घर पर अकेली थी। हर दिन की तरह परिवार के लोग काम पर गए थे। दोपहर में किसी ने दरवाजा खटखटाया। जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो वह महिला को धक्के मारता हुआ अंदर आ गया। सबसे पहले उसका मुंह दबाया, फिर हाथ पैर बांध दिए और कपड़े फाड़ दिए। महिला के साथ रेप किया और महिला ने विरोध किया तो उसे जिंदा जला दिया। वह चीखी चिल्लाई तो उसे डंडों से पीटा और भाग गया। महिला की अस्पताल में मौत हो गई। अब बवाल हो रहा है। मामला बाड़मेर जिले के बालोतरा क्षेत्र का है। पचपदरा थाना पुलिस जांच कर रही है।

महिला ने विरोध किया तो थिनर उड़ेल लगा दी आग

परिवार के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार दोपहर का यह घटनाक्रम है। आरोपी घर में घुसा। रेप किया और पीटता रहा। विरोध करने पर पास ही पड़ी थिनर की बोतल सिर में उढेल दी। चेहरा और बाल भिगो दिया और फिर आग लगा दी। पड़ोसियों ने महिला को बालोतरा में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया तो अस्पताला वालों ने जोधपुर जिले के बड़े सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन परिवार के लोगों ने बालोतरा में ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर भी सही इलाज नहीं मिला तो शुक्रवार शाम महिला को जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया। वहां इलाज शुरु हुआ लेकिन हालात इतनी खराब हो चुकी थी कि देर रात मौत हो गई।

इलाके में हो रहा भारी विरोध, पुलिस पर भी लग रहे आरोप

अब परिवार और समाज के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। एससी एसटी वर्ग से आने वाली महिला के लिए समाज सड़कों पर उतर आया है। बीजेपी और एससी एसटी समाज के नेता और अन्य लोगों ने पुलिस उपाधीक्षक बालोतरा व पुलिस उपाधीक्षक पचपदरा और थाना धिकारी बालोतरा एवं थानाधिकारी पचपदरा को निलंबित करने की मांग की है। लाश नहीं उठाई गई है। बवाल बढ़ता जा रहा है। कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात है।

इसे भी पढ़े- सहारनपुर: 6 माह पहले किया था प्रेम विवाह, मामूली सी बात पर पति ने सो रही पत्नी और गर्भवती सास को जिंदा जलाया

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी