अनजान शख्स के लिए दरवाजा खोलने की भूल जीवन पर पड़ी भारीः रेप के बाद थिनर डाल लगा दी आग, लाख कोशिश की लेकिन..

राजस्थान के बाड़मेर शहर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। दोपहर के समय घर में अकेली रह रही महिला का अनजान शख्स के लिए दरवाजा खोलना जीवन की सबसे बड़ी भूल साबित हो गई। आरोपी ने ऐसी हालत कर दी की गलती सुधारने को जिंदगी ही नहीं बची। इलाके में मचा बवाल।

बाड़मेर (barmer).  दिल दहलाने वाली खबर बाड़मेर शहर से है। यहां तीस साल की महिला अपने घर पर अकेली थी। हर दिन की तरह परिवार के लोग काम पर गए थे। दोपहर में किसी ने दरवाजा खटखटाया। जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो वह महिला को धक्के मारता हुआ अंदर आ गया। सबसे पहले उसका मुंह दबाया, फिर हाथ पैर बांध दिए और कपड़े फाड़ दिए। महिला के साथ रेप किया और महिला ने विरोध किया तो उसे जिंदा जला दिया। वह चीखी चिल्लाई तो उसे डंडों से पीटा और भाग गया। महिला की अस्पताल में मौत हो गई। अब बवाल हो रहा है। मामला बाड़मेर जिले के बालोतरा क्षेत्र का है। पचपदरा थाना पुलिस जांच कर रही है।

महिला ने विरोध किया तो थिनर उड़ेल लगा दी आग

Latest Videos

परिवार के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार दोपहर का यह घटनाक्रम है। आरोपी घर में घुसा। रेप किया और पीटता रहा। विरोध करने पर पास ही पड़ी थिनर की बोतल सिर में उढेल दी। चेहरा और बाल भिगो दिया और फिर आग लगा दी। पड़ोसियों ने महिला को बालोतरा में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया तो अस्पताला वालों ने जोधपुर जिले के बड़े सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन परिवार के लोगों ने बालोतरा में ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर भी सही इलाज नहीं मिला तो शुक्रवार शाम महिला को जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया। वहां इलाज शुरु हुआ लेकिन हालात इतनी खराब हो चुकी थी कि देर रात मौत हो गई।

इलाके में हो रहा भारी विरोध, पुलिस पर भी लग रहे आरोप

अब परिवार और समाज के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। एससी एसटी वर्ग से आने वाली महिला के लिए समाज सड़कों पर उतर आया है। बीजेपी और एससी एसटी समाज के नेता और अन्य लोगों ने पुलिस उपाधीक्षक बालोतरा व पुलिस उपाधीक्षक पचपदरा और थाना धिकारी बालोतरा एवं थानाधिकारी पचपदरा को निलंबित करने की मांग की है। लाश नहीं उठाई गई है। बवाल बढ़ता जा रहा है। कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात है।

इसे भी पढ़े- सहारनपुर: 6 माह पहले किया था प्रेम विवाह, मामूली सी बात पर पति ने सो रही पत्नी और गर्भवती सास को जिंदा जलाया

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।