बाड़मेर ( barmer news). राजस्थान में बात जब भी नेताओं की होती है तो केवल सियासी वॉर या पॉलिटिकल ड्रामा के समय। लेकिन राजस्थान के एक मंत्री ने ऐसा काम किया है कि उनके चर्चे आज राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रहे हैं। राजस्थान के वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने अपने मरे हुए बेटे की याद में एक आलीशान पांच मंजिला हॉस्टल बनवाया है। जिसका कल यानि शनिवार 6 मई को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट उद्घाटन करने वाले हैं।
मंत्री ने दिवंगत बेटे की याद में कुछ करने की ठानी
दरअसल 8 साल पहले मंत्री हेमाराम चौधरी के बेटे वीरेंद्र की आकस्मिक मौत हो गई थी। वह कैंसर पैशेंट थे। इसके बाद से ही हेमाराम और परिवार के बाकी लोगों ने निर्णय किया कि वीरेंद्र की याद में कुछ ऐसा किया जाएगा कि लोग उसे हमेशा याद रखें। सबसे पहले तो परिवार वालों ने एक ट्रस्ट वीरेंद्र चौधरी स्मृति मेमोरियल बनाया। इसके बाद वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने बाड़मेर शहर में करोड़ों रुपए की जमीन खरीदकर उसे ट्रस्ट के नाम किया।
बहन ने भाई की याद में बनवाया वीरेंद्र धाम
इसके बाद बहन सुनीता ने पहले अहमदाबाद का सरदार धाम विजिट किया फिर वहां का आइडिया उपयोग कर मंत्री द्वारा दान में मिली जमीनस पर करोड़ों रुपए खर्च करके 5 मंजिल का एक वेल फर्निश्ड हॉस्टल बनवाया है। आपको बता दें कि वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने यह 3.5 बीघा जमीन साल 2016 में ही खरीद ली थी। जिस पर उस दौरान कई कमरे भी बने हुए थे। पहले तो वन मंत्री ने इसमें एक स्कूल संचालित किया। जिसमें वर्तमान में करीब 70 बच्चे पढ़ रहे हैं। तभी से परिवार की योजना बनी कि इस पर एक हॉस्पिटल भी बनाया जाएगा।
हॉस्टल देख लगता है भाई उनके बीच ही है- बहन सुनीता
साल 2020 में वन मंत्री हेमाराम चौधरी कोरोना की चपेट में आ गए थे। इस दौरान उन्होंने परिवार के लोगों को कहा था कि वीरेंद्र की याद में हॉस्टल जल्द से जल्द बनाना है। उसी दिन से वीरेंद्र की बहन सुनीता और परिवार के बाकी लोगों ने इस पर काम शुरू कर दिया। सुनीता का कहना है कि अब इस हॉस्टल के बनने के बाद उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे मानो उनका भाई उनके बीच हो।
पूर्व उप सीएम पायलट करेंगे उद्घाटन
आपको बता दें कि इस पांच मंजिला हॉस्टल में करीब 86 कमरे हैं। इस हॉस्टल को वीरेंद्र धाम नाम दिया गया है। इसके अलावा हर कमरे में अटैच टॉयलेट है। इसके अलावा टेबल फैन कुर्सी पंखे कंप्यूटर सहित तमाम सुविधाएं हॉस्टल के कमरे में हैं। केवल इतना ही नहीं रोटियां बनाने के लिए मशीन बड़े-बड़े सेमिनार हॉल भी इस हॉस्टल में है। हालांकि इससे हॉस्टल में स्टूडेंट्स को उनकी वरीयता के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा। इस हॉस्टल का उद्घाटन करने के लिए प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचेंगे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।