कौन हैं ये दूल्हा-दुल्हन: जिनकी शादी में आ रहे 10 हजार मेहमान, मुख्यमंत्री-कलेक्टर से लेकर विदेशी होंगे शामिल

राजस्थान में पिछले कुछ समय से शादियों के लिए कई सेलीब्रिटी से बड़े-बड़े लोगों के लिए फेवरेट स्पॉट बनता जा रहा है। अब प्रदेश में एक बार फिर एक शादी की चर्चा हो रही है। दरअसल कई खास लोगों के आने के साथ ही साथ इसके वेन्यू को भी स्पेशल बनाया गया है।

बाड़मेर ( barmer). राजस्थान के बाड़मेर जिले में होने जा रही एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि इस शादी के लिए बाड़मेर के एक छोटे से गांव में स्कॉटलैंड के महल जैसा एक टेंट लगाया है। साथ ही यह शादी इतनी खास है कि इसमें 2000 नहीं बल्कि 10 हजार मेहमान शामिल होंगे। यहां तक कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य जिलों के कई कलेक्टर शादी समारोह में शामिल होने वाले हैं प्रोग्राम शादी के सिर्फ टेंट में ही करीब 25 करोड़ का खर्च आया है। इसके अतिरिक्त जगह को और भी खूबसूरत बनाने के लिए पेड़ पौधे सड़क भी बनाए गए हैं। यहां तक की गांव में ही दो हेलीपैड भी बनाए गए हैं।

सांसद के पोते की एनआरआई की बेटी से हो रही शादी

Latest Videos

यह शादी और किसी की नहीं बल्कि कई सालों पहले पाली जिले से सांसद रहे बद्रीराम जाखड़ के पोते की है। जिसकी शादी एक NRI कारोबारी की बेटी के साथ होने जा रही है। इसके लिए बाड़मेर जिले के भिन्याड में आज करीब 300 पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। इतना ही नहीं शादी का टेंट लगाने के लिए पिछले करीब 2 महीने से डेढ़ सौ से ज्यादा मजदूर एक साथ काम कर रहे थे।

मेहनत करने वाला पिता विदेश जाकर बना करोड़पति

यह शादी है बाड़मेर के एन आर आई कारोबारी नवल किशोर गोदारा की बेटी की। जो पहले गांव में ही मेहनत मजदूरी का काम करता था। लेकिन फिर जैसे तैसे उसने सोचा कि क्यों न विदेश जाकर कमाया जाए जिससे कि पैसे भी इकट्ठे होंगे। श्री नवल किशोर साउथ अफ्रीका चला गया। यहां उसने कई सालों तक माइनिंग के धंधे में काम किया इसके बाद धीरे-धीरे कॉस्मेटिक और माइनिंग बिजनेस में खुद का हाथ जमाया नतीजा यह निकला कि कुछ समय बाद ही वह अपनी मेहनत के बलबूते करोड़पति बन गए।

स्कॉटलैंड महल जैसा बनाया गया है शादी का पांडाल

वही आज यदि बात करें इस शादी की तो इस शादी के लिए पूरे गांव में करीब 5.5 वर्ग फीट मैं पंडाल तैयार किया गया है। इसमें हर एक प्रोग्राम के लिए अलग-अलग टेंट लगाए गए हैं। खाने का अलग और फेरों के लिए अलग संगीत के लिए अलग और शादी के मुख्य कार्यक्रम रिसेप्शन के लिए अलग-अलग तंबू टाइप बनाए गए हैं। इस शादी में बारात लेकर आने वाले लोगों के लिए खाने की व्यवस्था के लिए भी एक अलग टेंट लगाया गया है। इतना ही नहीं इस शादी में आज गांव के भी सभी लोग शामिल होंगे। N.r.i. होने के बाद भी नवल किशोर का सपना था कि बेटी की शादी तो गांव में ही होनी चाहिए जिससे कि उनका समाज भी उनके साथ इस दुख की घड़ी में शामिल हो।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में शादी के लिए बना स्कॉटलैंड का किला, रेगिस्तान में बसा शहर...दुनियाभर में हो रही चर्चा

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...