
बाड़मेर ( barmer). राजस्थान के बाड़मेर जिले में होने जा रही एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि इस शादी के लिए बाड़मेर के एक छोटे से गांव में स्कॉटलैंड के महल जैसा एक टेंट लगाया है। साथ ही यह शादी इतनी खास है कि इसमें 2000 नहीं बल्कि 10 हजार मेहमान शामिल होंगे। यहां तक कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य जिलों के कई कलेक्टर शादी समारोह में शामिल होने वाले हैं प्रोग्राम शादी के सिर्फ टेंट में ही करीब 25 करोड़ का खर्च आया है। इसके अतिरिक्त जगह को और भी खूबसूरत बनाने के लिए पेड़ पौधे सड़क भी बनाए गए हैं। यहां तक की गांव में ही दो हेलीपैड भी बनाए गए हैं।
सांसद के पोते की एनआरआई की बेटी से हो रही शादी
यह शादी और किसी की नहीं बल्कि कई सालों पहले पाली जिले से सांसद रहे बद्रीराम जाखड़ के पोते की है। जिसकी शादी एक NRI कारोबारी की बेटी के साथ होने जा रही है। इसके लिए बाड़मेर जिले के भिन्याड में आज करीब 300 पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। इतना ही नहीं शादी का टेंट लगाने के लिए पिछले करीब 2 महीने से डेढ़ सौ से ज्यादा मजदूर एक साथ काम कर रहे थे।
मेहनत करने वाला पिता विदेश जाकर बना करोड़पति
यह शादी है बाड़मेर के एन आर आई कारोबारी नवल किशोर गोदारा की बेटी की। जो पहले गांव में ही मेहनत मजदूरी का काम करता था। लेकिन फिर जैसे तैसे उसने सोचा कि क्यों न विदेश जाकर कमाया जाए जिससे कि पैसे भी इकट्ठे होंगे। श्री नवल किशोर साउथ अफ्रीका चला गया। यहां उसने कई सालों तक माइनिंग के धंधे में काम किया इसके बाद धीरे-धीरे कॉस्मेटिक और माइनिंग बिजनेस में खुद का हाथ जमाया नतीजा यह निकला कि कुछ समय बाद ही वह अपनी मेहनत के बलबूते करोड़पति बन गए।
स्कॉटलैंड महल जैसा बनाया गया है शादी का पांडाल
वही आज यदि बात करें इस शादी की तो इस शादी के लिए पूरे गांव में करीब 5.5 वर्ग फीट मैं पंडाल तैयार किया गया है। इसमें हर एक प्रोग्राम के लिए अलग-अलग टेंट लगाए गए हैं। खाने का अलग और फेरों के लिए अलग संगीत के लिए अलग और शादी के मुख्य कार्यक्रम रिसेप्शन के लिए अलग-अलग तंबू टाइप बनाए गए हैं। इस शादी में बारात लेकर आने वाले लोगों के लिए खाने की व्यवस्था के लिए भी एक अलग टेंट लगाया गया है। इतना ही नहीं इस शादी में आज गांव के भी सभी लोग शामिल होंगे। N.r.i. होने के बाद भी नवल किशोर का सपना था कि बेटी की शादी तो गांव में ही होनी चाहिए जिससे कि उनका समाज भी उनके साथ इस दुख की घड़ी में शामिल हो।
इसे भी पढ़े- राजस्थान में शादी के लिए बना स्कॉटलैंड का किला, रेगिस्तान में बसा शहर...दुनियाभर में हो रही चर्चा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।