मनाली की ये घटना हिलाकर रख देगी, निखिल सिर्फ पोज ही दे रहा था और आ गई मौत

Published : Dec 19, 2024, 01:45 PM IST
Barmer

सार

मनाली में छुट्टियां मना रहे बाड़मेर के निखिल की नदी में गिरकर मौत हो गई। सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा, 20 घंटे बाद मिला शव।

बाड़मेर/मनाली. बाड़मेर दिसंबर का महीना आते ही भारत के विभिन्न हिस्सों से लोग पहाड़ों की ओर रुख करते हैं , खासकर नए साल और क्रिसमस की छुट्टियों में। मनाली जैसे पर्यटन स्थल पर अक्सर पर्यटक सर्दी में बर्फबारी का आनंद लेने आते हैं, लेकिन कभी कभी थोड़ी सी लापरवाही महंगे पड़ जाती है। ऐसा ही एक हादसा मनाली में हुआ, जहां राजस्थान के बाड़मेर शहर के एक युवक की छुट्टियां बेहद दुखद रूप में खत्म हो गईं।

अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने गया था

बाड़मेर का 28 वर्षीय युवक निखिल कुमार अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने गया था। यहां चंद्रा नदी के किनारे चट्टान पर चढ़कर वह तस्वीर खिंचवाने लगा। इस दौरान अचानक निखिल का पैर फिसल गया और वह सीधे नदी में गिर गया। दोस्तों ने जैसे ही यह देखा, वे दौड़ते हुए नदी के पास पहुंचे, लेकिन तब तक निखिल नदी की तेज धारा में बह चुका था।

20 घंटे तक सर्च…गायब थी डेड बॉडी

निखिल के डूबने की सूचना पुलिस को दी गई और तत्परता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गोताखोरों की टीम ने 20 घंटे तक लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया। अंततः 20 घंटे बाद निखिल का शव घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर बरामद किया गया। निखिल की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

मौत से पहले खींची तस्वीर हो गई वायरल

सोशल मीडिया पर निखिल की आखिरी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह कैमरे के सामने मुस्कुरा रहा था, लेकिन कुछ ही समय बाद वह हादसे का शिकार हो गया। निखिल अपने पिता के साथ कपड़े की दुकान पर काम करता था और छुट्टियों के दौरान वह अपने दोस्तों के साथ मनाली आया था। आज निखिल का शव बाड़मेर पहुंचेगा, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी